scriptउत्तराखंडः चमोली हादसे में एक और मौत, आंकड़ा पहुंचा 16, हेलीकॉप्टर से AIIMS लाए गए घायल, मिलने पहुंचे CM | Uttarakhand: 10 People Died and several injured after a transformer exploded at Chamoli district | Patrika News
राष्ट्रीय

उत्तराखंडः चमोली हादसे में एक और मौत, आंकड़ा पहुंचा 16, हेलीकॉप्टर से AIIMS लाए गए घायल, मिलने पहुंचे CM

Uttarakhand Chamoli Transformer Explosion: उत्तराखंड के चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां करंट लगने से 6 पुलिसकर्मी सहित 16 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग झुलस गए हैं।

Jul 19, 2023 / 04:30 pm

Prabhanshu Ranjan

उत्तराखंडः चमोली में करंट लगने से 6 पुलिसकर्मी सहित 15 लोगों की मौत

उत्तराखंडः चमोली में करंट लगने से 6 पुलिसकर्मी सहित 15 लोगों की मौत

Uttarakhand Chamoli Transformer Explosion: उत्तराखंड के चमोली जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर ट्रांसफार्मर ब्लास्ट के बाद करंट लगने से 16 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग झुलस गए हैं। मरने वाले में 6 पुलिसकर्मी हैं। इस हादसे के बाद अफरातफरी की स्थिति है। कई लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। हादसे की जानकारी मिलते ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जांच के आदेश दे दिए है। इधर स्थानीय पुलिस के वरीय अधिकारी सहित अन्य लोग राहत-बचाव कार्य में लगे हैं। दूसर ओर इस हादसे के बाद उर्जा निगम के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़क उठा है।

 

चमोली हादसे के घायलों से मिलने पहुंचे सीएम

हादसे में घायल हुए लोगों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल से ऋषिकेश एम्स लाया गया है। हेलीकॉप्टर के जरिए घायलों को एम्स लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घायलों से मिलने पहुंचे। इससे पहले वो चमोली जाने के लिए भी निकले थे।

लेकिन खराब मौसम के कारण सीएम चमोली नहीं जा सके। ऐसे में अब वो ऋषिकेश एम्स पहुंच कर घायलों का हाल जान रहे हैं। उन्होंने मामले में मजिस्ट्रेट जांच का आदेश भी दे दिया है। इधर गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट करते हुए घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मैंने सीएम से बात की है। सभी घायलों के समुचित इलाज का प्रबंध करने को कहा है।

https://twitter.com/hashtag/UPDATE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

मिली जानकारी के मुताबिक चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से 15 लोगों की मृत्यु हो गई और कई घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी एसपी चमोली परमेंद्र डोभाल ने दी है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाने की वीडियो शेयर की है।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / National News / उत्तराखंडः चमोली हादसे में एक और मौत, आंकड़ा पहुंचा 16, हेलीकॉप्टर से AIIMS लाए गए घायल, मिलने पहुंचे CM

ट्रेंडिंग वीडियो