चमोली हादसे के घायलों से मिलने पहुंचे सीएम
हादसे में घायल हुए लोगों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल से ऋषिकेश एम्स लाया गया है। हेलीकॉप्टर के जरिए घायलों को एम्स लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घायलों से मिलने पहुंचे। इससे पहले वो चमोली जाने के लिए भी निकले थे।
लेकिन खराब मौसम के कारण सीएम चमोली नहीं जा सके। ऐसे में अब वो ऋषिकेश एम्स पहुंच कर घायलों का हाल जान रहे हैं। उन्होंने मामले में मजिस्ट्रेट जांच का आदेश भी दे दिया है। इधर गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट करते हुए घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मैंने सीएम से बात की है। सभी घायलों के समुचित इलाज का प्रबंध करने को कहा है।
घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
मिली जानकारी के मुताबिक चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से 15 लोगों की मृत्यु हो गई और कई घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी एसपी चमोली परमेंद्र डोभाल ने दी है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाने की वीडियो शेयर की है।