अनोखे जुड़वां बच्चे को देख सभी हैरान
अस्पताल के डॉक्टर इस स्थिति को देखकर हैरान हैं और बच्चे की स्थिति का पूरी तरह से जांच की जा रही है। इस तरह के मामलों में आगे के उपचार और देखभाल के लिए विशेष चिकित्सा सलाह की आवश्यकता होती है। इस अनोखे मामले ने सासाराम और आसपास के इलाकों में लोगों का ध्यान आकर्षित किया है।
4 पैर, 2 सिर और एक पेट
सासाराम के चेनारी नगर पंचायत में स्थित एक निजी अस्पताल में शनिवार को एक महिला ने शरीर से जुड़े अनोखे जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। इन बच्चों के दो अलग-अलग सिर, दो-दो हाथ और पैर हैं, लेकिन उनका पेट आपस में जुड़ा हुआ है। इस दुर्लभ जन्म के बाद अस्पताल में काफी भीड़ जमा हो गई, और लोग इसे कुदरत का करिश्मा या भगवान का अवतार मान रहे हैं।
अनोखे जुड़वां बच्चे का जन्म
प्रखंड क्षेत्र के मल्हीपुर गांव की निवासी शांतु पासवान की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर शुक्रवार की रात चेनारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अगले दिन सुबह 11 बजे, उन्होंने एक अनोखे जुड़वां बच्चे को जन्म दिया। बच्चे का जन्म होते ही नर्सों और चिकित्सकों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बन गया।