scriptमसूरी दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah, बीएसएफ, सीआरपीएफ और एसपीजी जैसे सुरक्षा बल तैनात | Patrika News
राष्ट्रीय

मसूरी दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah, बीएसएफ, सीआरपीएफ और एसपीजी जैसे सुरक्षा बल तैनात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNA) में आयोजित विशेष कार्यक्रम में शामिल हुए। सुरक्षा और प्रशासनिक दृष्टिकोण से जरूरी है ये दौरा।

नई दिल्लीNov 28, 2024 / 01:56 pm

Devika Chatraj

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNA) में आयोजित विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह दौरा सुरक्षा और प्रशासनिक दृष्टि से बेहद जरुरी है। इस दौरान गृह मंत्री के सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है। शहर कोतवाल अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि पूरे रूट पर पुलिस, बीएसएफ, सीआरपीएफ और एसपीजी जैसे सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

सुरक्षा का खास इंतजाम

गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा के लिए घर और होटल गृहमंत्री के मार्ग के आसपास हैं उनकी छतों पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा स्थानीय अस्पताल में इमरजेंसी सुविधाएं भी सक्रिय कर दी गई हैं ताकि किसी भी स्थिति में आसानी से सुविधा मिल सके।

क्या है कार्यक्रम?

यह कार्यक्रम प्रशासनिक अधिकारियों और ट्रेनी के लिए आयोजित किया गया है। इस दौरान देश की वर्तमान प्रशासनिक चुनौतियों और उनके समाधान पर चर्चा होने की संभावना है।

ये भी पढ़े: Jharkhand Crime: लिव इन पार्टनर की खौफनाक हत्या, डेड बॉडी को 40 टुकड़ो में काटा, जानिए क्या थी Murder की वजह?

Hindi News / National News / मसूरी दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah, बीएसएफ, सीआरपीएफ और एसपीजी जैसे सुरक्षा बल तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो