कुणाल घोष और शतरूप घोष के बीच तीखी नोकझांक
बता दें कि बीते माह कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 31 वर्षीय डॉक्टर की बलात्कार-हत्या को लेकर जारी राजनीतिक घमासान के बीच कुणाल घोष और शतरूप घोष की तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है। सीपीएम नेता की गिरफ्तारी पर शतरूप घोष का निशाना
तृणमूल प्रवक्ता ने हाल ही एक ऑडियो क्लिप जारी कर ममता बनर्जी सरकार को बदनाम करने के लिए प्रदर्शनकारी डॉक्टरों पर हमला करने की साजिश का आरोप लगाया गया है। इसके तुरंत बाद कोलकाता पुलिस ने इस सिलसिले में सीपीएम नेता कलातन दासगुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। अपने पार्टी सहयोगी की गिरफ़्तारी को लेकर शतरूप घोष ने कुणाल घोष पर हमला बोला था।
कटाक्ष पर सीपीएम नेता ने मजाकिया अंदाज में दी ये प्रतिक्रिया
कुणाल घोष के एक्स पर पोस्ट के कुछ ही समय बाद, शतरूप घोष ने फेसबुक पर एक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बंगाली पोस्ट में कहा, कुणाल दा, आजाद चूहे शतरूप का नाम रखने के लिए आपका धन्यवाद। आभार के तौर पर, मैं आपके बगल में जेल में बंद खरगोश का नाम कुणाल घोष रखता हूं। सीपीएम नेता कुणाल घोष के जेल में बिताए समय का ज़िक्र कर रहे थे, जब उन्हें 2013 में पश्चिम बंगाल में हुए शारदा चिट फ़ंड घोटाले में आरोपी बनाया गया था। सीपीएम नेता की इस मजाकिया प्रतिक्रिया की सोशल मीडिया पर खूब सराहना हुई और कई लोगों ने सीपीएम नेता को बधाई दी।