राष्ट्रीय

TMC के कुणाल घोष की ‘चूहे’ वाली फोटो पर कटाक्ष, CPM नेता ने की ‘खरगोश’ वाली टिप्पणी, X से FB तक मचा घमासान

कोलकाता में एक महिला डॉक्टर की बलात्कार-हत्या को लेकर राजनीतिक विवाद में तीखी नोकझोंक के बीच तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के कटाक्ष पर सीपीएम नेता ने मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी है।

कोलकाताSep 16, 2024 / 05:27 pm

Shaitan Prajapat

कोलकाता में एक महिला डॉक्टर की बलात्कार-हत्या को लेकर राजनीतिक विवाद में तीखी नोकझोंक के बीच तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के कटाक्ष पर सीपीएम नेता ने मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी है। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने शनिवार को अपने एक्स अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की। इसमें कुणाल घोष अपने एक हाथ में एक चूहे के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे है। उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में बंगाली में लिखा है, इसका नाम शतरूप रखा जा रहा है। इस टिप्पणी को सीपीएम पश्चिम बंगाल राज्य समिति के सदस्य शतरूप घोष पर कटाक्ष के तौर पर देखा गया।

कुणाल घोष और शतरूप घोष के बीच तीखी नोकझांक

बता दें कि बीते माह कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 31 वर्षीय डॉक्टर की बलात्कार-हत्या को लेकर जारी राजनीतिक घमासान के बीच कुणाल घोष और शतरूप घोष की तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें

अब गाड़ी के चालान पर 50% की छूट! सरकार का बड़ा फैसला, लेकिन माननी होगी ये शर्त


सीपीएम नेता ​की गिरफ्तारी पर शतरूप घोष का निशाना

तृणमूल प्रवक्ता ने हाल ही एक ऑडियो क्लिप जारी कर ममता बनर्जी सरकार को बदनाम करने के लिए प्रदर्शनकारी डॉक्टरों पर हमला करने की साजिश का आरोप लगाया गया है। इसके तुरंत बाद कोलकाता पुलिस ने इस सिलसिले में सीपीएम नेता कलातन दासगुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। अपने पार्टी सहयोगी की गिरफ़्तारी को लेकर शतरूप घोष ने कुणाल घोष पर हमला बोला था।
यह भी पढ़ें

नशे में धुत डॉक्टर ने किया रेप का प्रयास, नर्स ने काट डाला प्राइवेट पार्ट, और फिर…

कटाक्ष पर सीपीएम नेता ने मजाकिया अंदाज में दी ये प्रतिक्रिया

कुणाल घोष के एक्स पर पोस्ट के कुछ ही समय बाद, शतरूप घोष ने फेसबुक पर एक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बंगाली पोस्ट में कहा, कुणाल दा, आजाद चूहे शतरूप का नाम रखने के लिए आपका धन्यवाद। आभार के तौर पर, मैं आपके बगल में जेल में बंद खरगोश का नाम कुणाल घोष रखता हूं। सीपीएम नेता कुणाल घोष के जेल में बिताए समय का ज़िक्र कर रहे थे, जब उन्हें 2013 में पश्चिम बंगाल में हुए शारदा चिट फ़ंड घोटाले में आरोपी बनाया गया था। सीपीएम नेता की इस मजाकिया प्रतिक्रिया की सोशल मीडिया पर खूब सराहना हुई और कई लोगों ने सीपीएम नेता को बधाई दी।

Hindi News / National News / TMC के कुणाल घोष की ‘चूहे’ वाली फोटो पर कटाक्ष, CPM नेता ने की ‘खरगोश’ वाली टिप्पणी, X से FB तक मचा घमासान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.