scriptहावड़ा से राउरकेला का सफर हुआ और आसान, वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात | Traveling from Howrah to Rourkela became easier, got the gift of Vande Bharat train. | Patrika News
राष्ट्रीय

हावड़ा से राउरकेला का सफर हुआ और आसान, वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात

Vande Bharat: प्रधानमंत्री Narendra Modi रविवार को 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं इनमें से एक राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन (Rourkela-Howrah Vande Bharat Train) भी है।

कोलकाताSep 14, 2024 / 09:56 pm

Ashib Khan

Vande Bharat

Vande Bharat

Rourkela-Howrah Vande Bharat Train: वंदे भारत (Vande Bharat) में सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 15 सितंबर को 6 वंदे भारत ट्रेनों की हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं इनमें से एक राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन (Rourkela-Howrah Vande Bharat Train) भी है। वंदे भारत ट्रेनें अपनी आधुनिक सुविधाओं और उच्च गति के लिए जानी जाती हैं। राउरकेला (Rourkela) और हावड़ा (Howrah) के बीच की यात्रा को इस नई ट्रेन से काफी आसान और आरामदायक बना दिया जाएगा। 

जानिए इसका टाइम टेबल

बता दें कि रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी लोगों को राऊकेला-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे। इसे 20871 और 20872 नंबर दिया गया है। यह ट्रेन हावड़ा से सुबह 6 बजे चलेगी और सुबह 11.50 पर राउरकेला पहुंचेगी। वापसी में राउरकेला से ट्रेन 1.40 बजे रवाना होगी और शम 7.40 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इस ट्रेन का खड़गपुर, चक्रधरपुर और टाटानगर में ठहराव होगा। 

Jharkhand से दिखाएंगे हरी झंडी

रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड से 6 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम की सुरक्षा में IPS रैंक के अधिकारियों समेत करीब 4 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

Hindi News/ National News / हावड़ा से राउरकेला का सफर हुआ और आसान, वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो