script‘अग्निपथ’ के विरोध में तेलंगाना के सिकंदराबाद में ट्रेन में आग लगाने वालों की वायरल हो रही वीडियो, पुलिस ने पहचान कर किया गिरफ्तार | Train set on fire Telangana Secunderabad Agnipath protest, Viral Video | Patrika News
नई दिल्ली

‘अग्निपथ’ के विरोध में तेलंगाना के सिकंदराबाद में ट्रेन में आग लगाने वालों की वायरल हो रही वीडियो, पुलिस ने पहचान कर किया गिरफ्तार

‘अग्निपथ’ के खिलाफ देश के कई हिस्सों में जमकर विरोध प्रदर्शन हुए। इस घटना को लेकर का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें प्रदर्शनकारी ट्रेन के डिब्बे में आग लगाते दिख रहे हैं।

नई दिल्लीJun 25, 2022 / 07:06 pm

Archana Keshri

'अग्निपथ' के विरोध में तेलंगाना के सिकंदराबाद में ट्रेन में आग लगाने वालों की वायरल हो रही वीडियो, पुलिस ने पहचान कर किया गिरफ्तार

‘अग्निपथ’ के विरोध में तेलंगाना के सिकंदराबाद में ट्रेन में आग लगाने वालों की वायरल हो रही वीडियो, पुलिस ने पहचान कर किया गिरफ्तार

सेना में भर्ती के लिए लाई गई केंद्र सरकार की योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ देश के कई हिस्सों में जमकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कई हिंसक घटनाएं देखने को मिली। युवाओं ने उग्र प्रदर्शन करते हुए सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया। सबसे ज्यादा टारगेट पर रेलवे को बनाया गया। प्रदर्शन कर रहे उपद्रवियों ने ट्रेन और रेलवे स्टेशन को निशाना बनाया। कई राज्यों में ट्रेनों में आग लगा दी गई। अग्निपथ स्कीम के विरोध में तेलंगाना में भी उग्र प्रदर्शन हुए।
प्रदर्शनकारियों ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने ना सिर्फ स्टेशन को तहस-नहस किया, बल्कि ट्रेन के डिब्बों में भी आग लगा दी थी। अब इस घटना को लेकर का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें प्रदर्शनकारी ट्रेन के डिब्बे में आग लगाते दिख रहे हैं। इस वीडियो में दो युवक क ट्रेन की अलग-अलग बर्थ पर आग लगाते हुए दिखाई दिए।
रेलवे पुलिस ने ट्रेन के डिब्बे में घुसकर आग लगाने वाले इन युवकों पर एक्शन लिया है। यह बात RPF ने खुद ट्वीट कर यह बात बताई है। RPF ने ट्वीट कर बताया, “यह वीडियो 17 जून के सिकंदराबाद स्टेशन का है। वीडियो में व्यक्तियों की पहचान संतोष और पृथ्वी के रूप में हुई है, 60 से अधिक में से 2 को GRP/RPF ने IPC, PDPP अधिनियम और रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज आपराधिक मामलों में गिरफ्तार किया है। आगे और भी गिरफ्तारियां होंगी।”
इस वीडियो के अलावा एक अन्य वीडियो में भी वही युवक रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ करते हुए नजर आया। इस वीडियो में युवक ने अपने सिर पर एक दरवाजा उठा रखा है। वो उस दरवाजे को फेंककर ट्रेन के शीशे को तोड़ने की कोशिश करता दिखा। फिर बाद में उसे पत्थर से तोड़फोड़ करते देखा गया। इस युवक को डंडे से भी एसी कोच की खिड़कियों को तोड़ते देखा गया। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स हिंसा की तीखी आलोचना कर रहे हैं और इन उपद्रवियों के खिलाफ एक्शन की मांग करते दिखाई दे रहे हैं।
https://twitter.com/hashtag/Secunderabadrailwaystation?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
पुलिस के मुताबिक आरोपी के मोबाइल फोन से पुलिस द्वारा जब्त एक वीडियो में पृथ्वी को ट्रेन की बर्थ में आग लगाते हुए देखा गया। ये वीडियो 22 जून को सोशल मीडिया पर डाला गया। पुलिस ने आगे कहा, जांच करने पर पता चला कि पृथ्वी कोच में आग लगा रहा था तब उसने अपने दोस्तों से वीडियो शूट करने के लिए कहा। इस वीडियो को सेना में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के व्हाट्सएम ग्रुप में सर्कुलेट किया गया था। प्रदर्शनकारियों द्वारा हिंसक घटनाओं को अंजाम दिए जाने की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनके आधार पर पुलिस एक्शन ले रही है।

यह भी पढ़ें

Caste Census: जाति जनगणना को लेकर बिहार में JDU ने निकाली आभार यात्रा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिया धन्यवाद


यह भी पढ़ें

जैसे ही बाहर निकला पायलट ब्लास्ट हो गया प्लेन, बाल-बाल बची जान, विमान हादसे की ये भयानक वीडियो हो रही वायरल

Hindi News / New Delhi / ‘अग्निपथ’ के विरोध में तेलंगाना के सिकंदराबाद में ट्रेन में आग लगाने वालों की वायरल हो रही वीडियो, पुलिस ने पहचान कर किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो