प्रदर्शनकारियों ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने ना सिर्फ स्टेशन को तहस-नहस किया, बल्कि ट्रेन के डिब्बों में भी आग लगा दी थी। अब इस घटना को लेकर का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें प्रदर्शनकारी ट्रेन के डिब्बे में आग लगाते दिख रहे हैं। इस वीडियो में दो युवक क ट्रेन की अलग-अलग बर्थ पर आग लगाते हुए दिखाई दिए।
रेलवे पुलिस ने ट्रेन के डिब्बे में घुसकर आग लगाने वाले इन युवकों पर एक्शन लिया है। यह बात RPF ने खुद ट्वीट कर यह बात बताई है। RPF ने ट्वीट कर बताया, “यह वीडियो 17 जून के सिकंदराबाद स्टेशन का है। वीडियो में व्यक्तियों की पहचान संतोष और पृथ्वी के रूप में हुई है, 60 से अधिक में से 2 को GRP/RPF ने IPC, PDPP अधिनियम और रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज आपराधिक मामलों में गिरफ्तार किया है। आगे और भी गिरफ्तारियां होंगी।”
इस वीडियो के अलावा एक अन्य वीडियो में भी वही युवक रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ करते हुए नजर आया। इस वीडियो में युवक ने अपने सिर पर एक दरवाजा उठा रखा है। वो उस दरवाजे को फेंककर ट्रेन के शीशे को तोड़ने की कोशिश करता दिखा। फिर बाद में उसे पत्थर से तोड़फोड़ करते देखा गया। इस युवक को डंडे से भी एसी कोच की खिड़कियों को तोड़ते देखा गया। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स हिंसा की तीखी आलोचना कर रहे हैं और इन उपद्रवियों के खिलाफ एक्शन की मांग करते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी के मोबाइल फोन से पुलिस द्वारा जब्त एक वीडियो में पृथ्वी को ट्रेन की बर्थ में आग लगाते हुए देखा गया। ये वीडियो 22 जून को सोशल मीडिया पर डाला गया। पुलिस ने आगे कहा, जांच करने पर पता चला कि पृथ्वी कोच में आग लगा रहा था तब उसने अपने दोस्तों से वीडियो शूट करने के लिए कहा। इस वीडियो को सेना में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के व्हाट्सएम ग्रुप में सर्कुलेट किया गया था। प्रदर्शनकारियों द्वारा हिंसक घटनाओं को अंजाम दिए जाने की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनके आधार पर पुलिस एक्शन ले रही है।