दैनिक पॉजिटिविटी दर 13.29 फीसदी
सोमवार को जारी किए गए स्वास्थ्य मंत्रालय आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में एक लाख 79 हजार 723 नए केस सामने आए हैं। इसी अवधि में 146 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। देश में इस समय कोरोना के सक्रिय केस बढ़कर 7 लाख 23 हजार 619 हो गए हैं। वहीं प्रतिदिन की पॉजिटिविटी दर 13.29 फीसदी हो गई है। वहीं देश में अब ओमिक्रॉन संक्रमण का कुल आंकड़ा बढ़कर 4033 हो गया है। अब तक ओमिक्रॉन के 4033 केस दर्ज किए गए है।
दिल्ली में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित
देश की राजधानी दिल्ली में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि उसके 300 से अधिक कर्मियों को कोरोना संक्रमण हो गया है। इनमें PRO और एडिशनल कमिश्नर चिन्मॉय बिस्वाल भी शामिल हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण बेहद तेजी से फैल रहा है।
Corona Precaution Dose: फ्रंटलाइन वर्कर और गंभीर बीमारी से जूझ रहे बुजुर्गों को आज से लगेगी बूस्टर डोज
संक्रमित राज्यों में महाराष्ट्र सबसे ऊपर
देश में संक्रमित राज्यों महाराष्ट्र सबसे ऊपर है। यहां पिछले 24 घंटे में 44,388 केस दर्ज किए गए है। इस प्रकार से कुल संख्या 69,20,044 हो गई। इसके साथ ही 12 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 1,41,639 तक पहुंच गई है। एक दिन पहले राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 41,434 मामले सामने आए थे और 13 रोगियों की मौत हुई थी। राज्य में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर, किसी को भी रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पश्चिम बंगाल में 24,287 नए केस
दिल्ली में 22,751 नए केस
तमिलनाडु में 12,895 नए केस
कर्नाटक में 12000 नए केस
झारखंड में 3444 नए कोरोना केस
गोवा में 1922 नए मामले
यूपी में 7695 नए कोरोना मरीज
हरियाणा में 5166 नए केस