scriptGold Price Today: आज इतना सस्ता हो गया सोना, चांदी की कीमत में भी गिरावट, जानें 10 ग्राम गोल्ड का रेट | Today gold has become so cheap price of silver also declined know 10 grams gold rate | Patrika News
राष्ट्रीय

Gold Price Today: आज इतना सस्ता हो गया सोना, चांदी की कीमत में भी गिरावट, जानें 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Gold Price Today: बुधवार को जब मार्केट खुला तो सोने और चांदी के दामों में कमी देखने को मिला है।

Jan 10, 2024 / 08:22 am

Prashant Tiwari

Gold price 28 January sone ka bhav chandi ka rate

 

भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार 8 जनवरी 2023 को भारतीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट हुई है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 250 रुपये की गिरावट के साथ 63,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,450 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं, अब एक किलो चांदी 76,200 रुपये में बिक रही है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है।

सोने के दाम में 250 रुपये की गिरावट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार को जब मार्केट खुला तो सोने के दाम में 250 रुपये की कमी देखने को मिली है। मंगलवार को 10 ग्राम सोना जहां 63,450 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं आज 250 रुपये कम होकर थ 63,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।

silver.jpg

 

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?

चांदी की कीमत भी 400 रुपये लुढ़ककर 76,300 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 76,700 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना गिरावट के साथ 2,029 डॉलर प्रति औंस और चांदी नुकसान के साथ 22.95 डॉलर प्रति औंस है ।

मिस्ड कॉल से जाने सोने-चांदी का रेट

बता दें कि आप पेट्रोल-डीजल की तरह ही सोने-चांदी का रेट आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।

Hindi News / National News / Gold Price Today: आज इतना सस्ता हो गया सोना, चांदी की कीमत में भी गिरावट, जानें 10 ग्राम गोल्ड का रेट

ट्रेंडिंग वीडियो