scriptTirupati laddus row: तिरुपति लड्डू में पशुओं की चर्बी का मामला, केंद्र ने मांगी रिपोर्ट, FSAAI करेगी जांच | Tirupati laddus row: Case of animal fat in Tirupati laddu, Center sought report, FSAAI will investigate | Patrika News
राष्ट्रीय

Tirupati laddus row: तिरुपति लड्डू में पशुओं की चर्बी का मामला, केंद्र ने मांगी रिपोर्ट, FSAAI करेगी जांच

Tirupati laddus row: तिरुपति मंदिर के प्रसाद वाले लड्डुओं में जानवरों की चर्बी और मछली का तेल मिलाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

नई दिल्लीSep 21, 2024 / 08:21 am

Shaitan Prajapat

Tirupati laddus row: तिरुपति मंदिर के प्रसाद वाले लड्डुओं में जानवरों की चर्बी और मछली का तेल मिलाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। केंद्र सरकार ने अब इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। केंद्र स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कहा है कि मैंने नायडू से बात की है। लैब रिपोर्ट की जांच एफएसएसएआई से कराई जाएगी। हमें राज्य सरकार की रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। नायडू ने एक प्रयोगशाला की रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया है कि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख जगन मोहन रेड्डी के मुख्यमंत्री रहने के दौरान प्रसाद में दिए जाने वाले लड्डुओं में इस्तेमाल किए गए घी के नमूनों में बीफ टैलो, मछली के तेल और सुअर की चर्बी यानी लार्ड के अंश पाए गए थे।

मंदिर और ‘सनातन धर्म’ को अपवित्र करने का आरोप

इस मामले में आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण में खुलकर सामने आ गए हैं। उन्होंने वाईएसआर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मंदिर और ‘सनातन धर्म’ को अपवित्र करने का आरोप लगाया है। इस बीच मंदिर तिरुपति मंदिर प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि, घी की गुणवत्ता की निगरानी के लिए चार सदस्यीय विशेष समिति बना दी है। इस बीच केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि मामले की विस्तृत जांच होनी चाहिए और दोषी को सजा मिलनी चाहिए।
यह भी पढ़ें

Public Holiday: 20, 21, 22 और 23 सितंबर तक बंद रहेंगे बैंक, स्कूलों की भी रहेगी छुट्टी, जानिए वजह


हाई कोर्ट पहुंचे जगन, कमेटी गठन की मांग

इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी और उनकी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस हाईकोर्ट पहुंच गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री नायडू और टीडीपी की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच के लिए न्यायिक कमेटी बनाने की मांग की है। हाईकोई 25 सितंबर को सुनवाई करेगा।
यह भी पढ़ें

100 Days of Modi 3.0: टैक्स छूट, यूपीएस और नई पेंशन स्कीम से मिली बड़ी राहत, जानिए लोगों को कितना हुआ फायदा


वहीं वाईएसआर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और चार साल तक तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड के अध्यक्ष रहे वाईवी सुब्बा रेड्डी ने कहा, ‘यह कहना भी अकल्पनीय है कि हर दिन देवता को अर्पित किए जाने वाले और भक्तों को दिए जाने वाले लड्डुओं में पशुओं की चर्बी का इस्तेमाल किया जाता था।’ उन्होंने नायडू पर ‘घृणित’ राजनीति करते हुए मंदिर की पवित्रता को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है।

Hindi News/ National News / Tirupati laddus row: तिरुपति लड्डू में पशुओं की चर्बी का मामला, केंद्र ने मांगी रिपोर्ट, FSAAI करेगी जांच

ट्रेंडिंग वीडियो