scriptजो भूल गए आजादी की कीमत, उन्हें बांग्लादेश के हाल से सीखना चाहिए, CJI ने दिया बयान | Patrika News
राष्ट्रीय

जो भूल गए आजादी की कीमत, उन्हें बांग्लादेश के हाल से सीखना चाहिए, CJI ने दिया बयान

CJI ने कहा कि यह दिन हमें संविधान के सभी मूल्यों को साकार करने और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में देश ने क्या झेला, ये सभी जानते हैं।

नई दिल्लीAug 16, 2024 / 02:03 pm

Anand Mani Tripathi

CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा है कि बांग्लादेश में जो भी हो रहा है वह हमें याद दिलाता है कि आजादी कितनी कीमती है। वे गुरुवार को नई दिल्ली में स्वाधीनता दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने 1950 में संविधान अपनाया और इसका अनुसरण किया। यही वजह है कि हमारी स्वतंत्रता में किसी प्रकार का दखल नहीं है। स्वतंत्रता कितनी महत्वूपर्ण है, अतीत की कहानियों से समझा जा सकता है। CJI ने कहा कि यह दिन हमें संविधान के सभी मूल्यों को साकार करने और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में देश ने क्या झेला, ये सभी जानते हैं। हमें उन स्वतंत्रता सेनानियों को सलाम करना चाहिए, जिन्होंने आजादी के संघर्ष में शामिल होने के लिए वकालत तक छोड़ दी थी।

…ताकि आम आदमी की जिंदगी आसान हो

CJI ने कहा कि मेरा अनुभव है कि अदालतें सारी मेहनत आम आदमी की जिंदगी को आसान बनाने के लिए करती हैं। गांवों से लेकर महानगरों तक के मुकदमा करने वाले लोग इंसाफ की मांग कर रहे हैं। पिछले साल मैंने बुनियादी ढांचे में सुधार के बारे में बात की थी। हमने पिछले 6 महीनों में कई बुनियादी उपाय किए हैं। फाइबर ऑप्टिक्स इंटरनेट का विस्तार किया गया। बार की महिला सदस्यों के लिए नया लाउंज बनाया गया है। उन्होंने कहा कि यह शुरुआत है। हमें इस दिशा में अभी और काम करना है।

Hindi News / National News / जो भूल गए आजादी की कीमत, उन्हें बांग्लादेश के हाल से सीखना चाहिए, CJI ने दिया बयान

ट्रेंडिंग वीडियो