राष्ट्रीय

OLA ड्राइवर ने राइड कैंसिल करने पर युवती को मारा थप्पड़-Video Viral

Bengaluru Auto Driver Slaps Woman : बंगलौर में ओला राइड (Ola Ride) करने पर एक युवती से मारपीट करने का मामला सामने आया है। आटो के ड्राइवर ने युवती द्वारा राइड कैं​सल करने पर न केवल गाली गलौच की बल्कि थप्पड़ भी मारा। Video Viral होने के बाद अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

बैंगलोरSep 06, 2024 / 07:53 am

Anand Mani Tripathi

बेंगलुरू में गुरुवार को एक घटना सामने आई। इसमें ओला से जुड़े एक ऑटो चालक ने सवारी रद्द करने पर एक युवती के साथ दुर्व्यवहार किया और थप्पड़ मारा। युवती ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुल‍िस मामले की जांच कर रही है। विजयनगर उप-मंडल के सहायक पुलिस आयुक्त चंदन कुमार ने पीड़ित को आश्वासन दिया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अब वीडियो वायरल होने के बाद ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवती नीति ने बताया कि राइड कैंसिलेशन के बाद ओला ड्राइवर ने उसके साथ मारपीट की।
मंगलवार को पीड़िता और उसकी सहेली ने पीक ऑवर्स के कारण ओला पर दो ऑटो बुक किए। पीड़िता ने अपनी यात्रा रद्द कर दी, क्योंकि उसकी सहेली की गाड़ी पहले आ गई और वह उसी गाड़ी में सवार हो गई। दूसरे ऑटो ड्राइवर ने उनका पीछा किया और जिस गाड़ी में वह यात्रा कर रही थी, उसे रोकने के बाद वह गुस्से में चिल्लाने लगा और गाली-गलौज करने लगा।
पीड़िता ने बताया कि ऑटो ड्राइवर ने हमारे साथ मारपीट और अभद्रता की। मैंने रिकॉर्डिंग शुरू की, तो वह और भी क्रोधित हो गया। जब मैंने उसे मामले की श‍िकायत करने की बात कही, तो उसने इसकी कोई परवाह नहीं की। पीड़िता ने ओला ऑटो चालक द्वारा उसे भद्दी गालियां देते हुए वीडियो भी साझा किए। इसमें दावा किया गया कि मौके पर पहुंचने के बाद उसे पांच मिनट तक इंतजार कराया गया और पूछा गया कि क्या उसके पिता तेल का भुगतान करेंगे।
पीड़िता ने आरोपी ड्राइवर से कहा कि वह चिल्लाए नहीं और उसे गाली न दे, जिस पर चालक ने उससे पूछा कि उसे और क्या करना चाहिए। जब युवती ने उससे कहा कि वह पुलिस से संपर्क करेगी, तो ऑटो चालक ने उसे तुरंत पुलिस के पास जाने की चुनौती दी। वीडियो में ऑटो चालक उसका फोन छीनता हुआ दिखाई दे रहा है। पीड़िता का आरोप है कि उसने उसे थप्पड़ मारा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / National News / OLA ड्राइवर ने राइड कैंसिल करने पर युवती को मारा थप्पड़-Video Viral

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.