ट्रेन ने स्पीड के मामले में बुलेट ट्रेनों का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था। अहमदाबाद से मुंबई के बीच 492 किमी की दूरी सिर्फ 5.10 घंटे में तय की थी। टेस्टिंग में वंदे भारत ने शून्य से 100 किलोमीटर की स्पीड 52 सेकंड में पूरी की। 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी ट्रेन बहुत स्थिर है।
नई वंदे भारत अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। नई ट्रेन के वजन में भी 38 टन की कमी की गई है जिससे यह और तेज चल सकती है। इसके साथ ही इनमें वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर, जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे समेत कई सुविधाएं हैं। फोटोकैटलिटिक एयर प्यूरीफायर सिस्टम नई वंदे भारत ट्रेन को कोरोना सहित हवा से फैलने वाली तमाम बीमारियों से मुक्त रखेगा। इस वंदे भारत ट्रेन में पहली बार KAVACH (Train Collision Avoidance System) तकनीक को लॉन्च किया जा रहा है। इस तकनीक की मदद से दो ट्रेनों की आमने-सामने से होने वाली टक्कर जैसी दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा।
रेलवे का शाकाहारी यात्रियों के लिए बड़ा ऐलान, इसके बाद अब नहीं हाेगी दिक्कत
गुजरात में चलने वाली इस वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेगी। इसके अलावा, सभी कोच में ऑटोमैटिक दरवाजे, एक जीपीएस आधारित ऑडियो-विजुअल यात्री सूचना प्रणाली, मनोरंजन प्रयोजनों के लिए ऑनबोर्ड हॉटस्पॉट वाई-फाई और बहुत ही आरामदायक बैठने की जगह हैं। इसके साथ ही एग्जीक्यूटिव क्लास में रोटेटिंग कुर्सियां और बायो वैक्यूम शौचालय भी हैं।
AC कंपार्टमेंट होगा वायरस फ्री, वंदे भारत एक्सप्रेस में लगेंगे एयर प्यूरीफायर
वंदे भारत की तीसरी ट्रेन के लॉन्च होने के एक दिन पहले रेल मिनिस्ट्री ने इसका शेड्यूल जारी किया है। यह वंदे भारत ट्रेन हफ्ते में 6 दिन अहमदाबाद से मुंबई के लिए चलेगी। यह मुंबई सेंट्रल से सुबह 6.10 पर निकलकर 12.10 बजे तक गांधी नगर पहुंच जाएगी। वहीं वापसी में 2.05 बजे गांधीनगर से निकलकर शाम 8.35 पर मुंबई सेंट्रल पहुंच जाएगी। मुंबई से अहमदाबाद तक का सफर पूरा करने में ट्रेन को 5.25 घंटे का समय लगेगा। गांधीनगर तक ट्रेन को पहुंचने में 6.20 घंटे लगेंगे।