scriptBihar Expose: पता चल गया बिहार में क्यों गिर रहे हैं पुल, तेजस्वी यादव ने वीडियो शेयर कर कसा तंज | tejashwi yadav taunts nda government shared a video of construction work in dirty drain in muzaffarpur | Patrika News
राष्ट्रीय

Bihar Expose: पता चल गया बिहार में क्यों गिर रहे हैं पुल, तेजस्वी यादव ने वीडियो शेयर कर कसा तंज

Muzaffarpur Construction Video: सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर मुजफ्फरपुर में कचरा और गंदा पानी भरे हुए नाले पर चल रहे निर्माण कार्य का वीडियो वायरल हो रहा है।

पटनाAug 28, 2024 / 06:32 pm

Paritosh Shahi

Muzaffarpur Construction Video: बिहार में पुल गिरने की न्यूज आप आए दिन सुनते होंगे। सावन महीने में जब एक के बाद एक पुल गिरने का सिलसिला शुरू हुआ तो लोगों ने मजाक में यह कहना शुरू कर दिया कि नीतीश कुमार के राज में यहां पुल गिर नहीं रहे बल्कि जल समाधि ले रहे। नीतीश कुमार हर पब्लिक मीटिंग में कहते हैं कि जब से बिहार को वो चला रहे हैं तब से यहां भ्रष्टाचार में कमी आई है। अपराधी सजा पा रहे हैं। जंगलराज से बिहार को मुक्ति मैंने दिलाई। सीएम नीतीश लालू-राबड़ी राज पर हमला बोलने का एक भी मौका नहीं छोड़ते। लेकिन इसी बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें साफ दिख रह है कि किस हालात में राज्य में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। वीडियो देखने के बाद आपको पता चल जाएगा कि बिहार में इतनी बड़ी संख्या में निर्माणाधीन पुल क्यों गिर रहे हैं।

जानिए मामला

दरअसल, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के चित्रकूट नगर रोड में हो रहे नाला निर्माण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग काफी गुस्से में हैं। वीडियो को शेयर कर लोग कह रहे हैं कि ऐसा काम होने से अच्छा है कि ना हो। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पूरे नाले में कचरा और गंदा पानी भरा हुआ है इसके बावजूद इसमें निर्माण कार्य चल रहा है। अब इस मामले पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पोस्ट कर इस पर तंज कसा है।

तेजस्वी यादव ने X पर क्या लिखा

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, “हे! बिहार में मुख्यमंत्री और NDA के कर्णधारों! बिहार की भ्रष्टाचार युक्त इस टेक्नोलॉजी का पेटेंट करवा लीजिए, क्या पता आपके इन्हीं अनोखे अविष्कारों से बिहार का पिछड़ापन दूर हो जाए? क्या बिहार में नाला, बाँध, तटबंध टूटने तथा पुल गिरने की वजह यही तकनीक नहीं है?”

पहले भी कसा था तंज

लालू यादव की पार्टी राजद ने दो दिन पहले भी पोस्ट कर लिखा, “BJP-JDU का भ्रष्टाचार सूत्र: कमीशन इतना खाइए, अफसर-नेता का खजाना भर जाए! दो दिन में ही निर्माण ढहे, फिर से कमाई का मौका मिल जाए! बोलो भ्रष्टाचार के गुरु महाराज नीतीश कुमार की जय!!! देखिए बिहार के नीतीशिया सुशासन में निर्माण कैसे होता है! जब NDA नेता और नीतीश बाबू के प्यारे अफसर कुल लागत का 50% कमीशन में दबोच लेंगे तो मुजफ्फरपुर के इस नाले के जैसे ही तो निर्माण कार्य होगा!”

बिहार बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार में नंबर वन – तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार में नंबर वन है। उन्होंने आरोप लगाया कि 17 साल से डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद जनता को नकारात्मक चीजों से मुक्ति नहीं मिल पा रही है। तेजस्वी यादव ने कहा, “सच्चाई यह है कि बिहार अपराध में नंबर वन है। नीतीश कुमार की सरकार पर सवाल है? कोई कुछ भी कहता रहे लेकिन आंकड़ों को झुठलाया नहीं जा सकता। नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है। नीतीश कुमार से बिहार नहीं चल रहा है, वह थके हुए मुख्यमंत्री हैं। भाजपा के लोगों को सत्ता से लेना देना है जनता से नहीं, इन लोगों को सत्ता में बैठकर मलाई खाना है।”

Hindi News / National News / Bihar Expose: पता चल गया बिहार में क्यों गिर रहे हैं पुल, तेजस्वी यादव ने वीडियो शेयर कर कसा तंज

ट्रेंडिंग वीडियो