scriptSchool Closed: पटना में इस दिन तक बंद रहेंगे 8वीं तक के स्कूल, ठंड बढ़ने पर डीएम ने लिया फैसला | School Closed: Schools up to class 8 will remain closed in Patna till January 18, timings of classes from 9th to 12th have also been changed | Patrika News
राष्ट्रीय

School Closed: पटना में इस दिन तक बंद रहेंगे 8वीं तक के स्कूल, ठंड बढ़ने पर डीएम ने लिया फैसला

Patna School Closed: पटना में बढ़ती ठंड को लेकर डीएम ने 8वीं तक के स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है।

पटनाJan 15, 2025 / 05:44 pm

Ashib Khan

Schools up to 8th standard in Patna closed till 18th January

Schools up to 8th standard in Patna closed till 18th January

School Closed: बिहार की राजधानी पटना में कड़ाके की ठंड के चलते 8वीं तक के स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेंगे। इसके अलावा 9वीं से 12वीं तक की क्लासेज की टाइमिंग भी बदल गई है। यह आदेश सरकारी और निजी दोनों तरह की स्कूलों पर लागू होगा। 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक चलेंगी। पटना डीएम ने यह आदेश दिया है। डीएम ने कहा कि बढ़ती ठंड और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। 

18 जनवरी तक 8वीं तक के स्कूल बंद

बता दें कि मौसम विभाग (IMD) ने पटना में 18 जनवरी तक और अधिक ठंड बढ़ने की चेतावनी दी थी। इसको लेकर डीएम ने स्कूलों की छुट्टी बढ़ाने का आदेश दिया है। हालांकि इससे पहले 12 जनवरी तक स्कूल बंद (PatnaSchool Closed) रखने का आदेश था, फिर इसे 15 जनवरी तक बढ़ाया गया। लेकिन अब 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टी 18 जनवरी तक बढ़ा दी है। 

पटना में तापमान में आई गिरावट

राजधानी पटना में मंगलवार से शीतलहर जैसे हालात बने हुए हैं। मौसम में अचानक बदलाव के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जिससे लोगों को ठंड का अहसास हुआ। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में गिरावट के कारण शुक्रवार से और अधिक ठंड बढ़ सकती है। 

इन जिलों में भी बढ़ाई गई छुट्टी

राजधानी बिहार के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गई हैं। वैशाली में भी डीएम ने 8वीं तक के स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए है। हालांकि शिक्षण संस्थाओं के कर्मचारी स्कूल आएंगे। इसके अलावा बक्सर डीएम ने बढ़ती ठंड को देखते हुए 8वीं तक के स्कूल 17 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए है। 

Hindi News / National News / School Closed: पटना में इस दिन तक बंद रहेंगे 8वीं तक के स्कूल, ठंड बढ़ने पर डीएम ने लिया फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो