scriptBomb Threat Delhi Schools: बम की धमकी देने वाला छात्र पकड़ा गया, सामने आया NGO-राजनीतिक दल और अफजल गुरु कनेक्शन | Bomb Threat Delhi Schools: Student who threatened bomb arrested, NGO-political party and Afzal Guru connection revealed | Patrika News
राष्ट्रीय

Bomb Threat Delhi Schools: बम की धमकी देने वाला छात्र पकड़ा गया, सामने आया NGO-राजनीतिक दल और अफजल गुरु कनेक्शन

Bomb Threat Delhi Schools: दिल्ली में 400 स्कूलों में बम की अफवाह फैलाने में 12वीं के छात्र के पकड़े जाने के बाद सियासी तूफान खड़ा हो गया है।

नई दिल्लीJan 15, 2025 / 09:53 am

Shaitan Prajapat

Bomb Threat Delhi Schools: दिल्ली में 400 स्कूलों में बम की अफवाह फैलाने में 12वीं के छात्र के पकड़े जाने के बाद सियासी तूफान खड़ा हो गया है। भाजपा ने जहां छात्र के परिवार का रिश्ता आम आदमी पार्टी (आप) से जोड़कर आरोप लगाते हुए जवाब मांगा है। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि चुनाव से 15 दिन पहले जानबूझकर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं।

मचा सियासी तूफान

दरअसल, दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है कि गिरफ्तार बच्चे का परिवार उस एनजीओ के संपर्क में था जो अफजल गुरु की फांसी का विरोध कर रहा था। वह परिवार एक राजनीतिक दल का समर्थन करता है। पुलिस जांच कर रही है कि बच्चे के पीछे कौन है और उसका उद्देश्य क्या था। इससे भाजपा को आप को घेरने का मौका मिल गया। भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आप ने आरोपों का जवाब नहीं दिया तो संदेह और गहरा होगा।

आतिशी हलफनामे में पति का कॉलम खाली

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को कालकाजी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। नामांकन के साथ दिए हलफनामे के मुताबिक आतिशी के पास न कार है और न ही मकान। उनके पास 10 ग्राम सोना सहित करीब 77 लाख रुपए हैं। हलफनामे में पति की संपत्ति के कॉलम में आतिशी ने ‘लागू नहीं’ लिखा है। पिछले चुनाव के हलफनामे में पति के नाम 81 लाख की संपत्ति बताई गई थी।
यह भी पढ़ें

Exclusive Interview: सरकारी स्कूलों में जल्द जारी होगी सोशल मीडिया गाइडलाइन, शिक्षा मंत्री से खास बातचीत


कांग्रेस: तीरथ को पटेल नगर से उतारा, एक प्रत्याशी बदला

कांग्रेस ने मंगलवार रात 16 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ को पटेल नगर से मैदान में उतारा है। गोकलपुर सीट पर पूर्व में घोषित प्रत्याशी प्रमोद कुमार जयंत को बदलकर ईश्वर बागरी को टिकट दिया गया है। आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में आए तीन दलबदलुओं को उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी 70 में से 63 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।

Hindi News / National News / Bomb Threat Delhi Schools: बम की धमकी देने वाला छात्र पकड़ा गया, सामने आया NGO-राजनीतिक दल और अफजल गुरु कनेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो