हिंदू-मुसलमान को लड़ाने आ रहे तो मैं करूंगा विरोध- तेज प्रताप
गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि अगर बागेश्वर बाबा हिंदू-मुसलमान भाई को लड़वाने के लिए आ रहे हैं तो मैं उनका विरोध करूंगा। मैं उनका हवाई अड्डे पर घेराव करूंगा। अगर भाईचारे का संदेश देंगे कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई हम सब हैं भाई-भाई तो उनकी बिहार में एंट्री हो सकती है।
विवादित बता कार्यक्रम रद्द करने की उठी थी मांग
मालूम हो कि इससे पहले भी बिहार में धीरेंद्र शास्त्री कार्यक्रम को विरोध के स्वर उठे थे। सरकार में शामिल कई नेताओं ने उन्हें विवादित और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला बाबा बताते हुए उनके कार्यक्रम को रद्द करने की मांग उठाई थी। श्री बागेश्वर धाम सरकार महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा और दिव्य दरबार का आयोजन अगले महीने पटना में होने वाला है।
पहली बार बिहार आ रहे बागेश्वर बाबा
बागेश्वर बाबा पहली बार पटना आ रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री गांधी मैदान में 13 से 17 मई तक श्री हनुमत कथा सुनाएंगे। श्री हनुमत कथा की पूर्व संध्या पर 12 मई को दीघा घाट से गांधी मैदान तक भव्य कलश शोभायात्रा निकलेगी, जिसमें 5100 महिलाएं कलश लेकर चलेंगी।
बताया जाता है कि कलश यात्रा में हाथी, ऊंट, घोड़े और बैंड भी शामिल रहेंगे। इसका जगह-जगह धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के द्वारा स्वागत किया जाएगा। अब देखना है कि तेज प्रताप यादव के विरोध के बाद यह कार्यक्रम हो पाता है या नहीं।
यह भी पढ़ें – इसमें ‘चमत्कार’ जैसा कुछ नहीं है… मैजिशियन सुहानी शाह भी पढ़ लेती है दिमाग