तांत्रिक ने 12 लोगों की हत्या की बात कबूली
पुलिस उपायुक्त (DCP) शिवम वर्मा ने कहा कि 42 वर्षीय तांत्रिक ने लोगों को गुप्त अनुष्ठान करवाने का झांसा देता था। इसके बाद सोडियम नाइट्राइट पिलाकर 12 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। डीसीपी के मुताबिक, तांत्रिक चावड़ा ने अहमदाबाद में एक व्यक्ति, सुरेंद्रनगर में अपने परिवार के तीन सदस्यों सहित छह, राजकोट में तीन और मोरबी के वांकानेर और कच्छ जिले के अंजार में एक-एक व्यक्ति की हत्या की बात स्वीकार की है। अहमदाबाद के असलाली इलाके में शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि व्यक्ति की मौत जहर की मौत हुई थी। मां-दादी समेत 12 लोगों को मार डाला
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 14 साल पहले अपनी दादी, इसके एक साल पहले अपनी मां और चाचा की भी हत्या कर चुका है। आरोपी मूलरूप से सुरेंद्रनगर का रहने वाला है। वहीं की ही एक लैब से ड्राई क्लीनिंग में इस्तेमाल होने वाला सोडियम नाइट्राइट खरीदता था। इसको पानी में मिलकर पिला देता था और थोड़ी देर बात में उसकी मौत हो जाती थी।
आश्रम में करता था काला जादू
पुलिस ने बताया कि आरोपी को सोडियम नाइट्राइट की जानकारी एक अन्य तांत्रिक से मिली थी। इस पदार्थ के सेवन करने से 15 से 20 मिनट बाद असर करना शुरू हो जाता है। इसके बाद दिल के दौरे का कारण उसकी मौत हो जाती है। आरोपी लोगों के सामने जादू और चमत्कार करने का दावा करता था। सुरेंद्रनगर के वधावन स्थित आश्रम में वह काला जादू किया करता था।