scriptकर्नाटक में पकड़ा गया संदिग्ध आतंकी निकला कांग्रेस नेता का बेटा, BJP का गंभीर आरोप | Suspected Terrorist Caught by NIA in Karnataka is son of Congress Leader | Patrika News
राष्ट्रीय

कर्नाटक में पकड़ा गया संदिग्ध आतंकी निकला कांग्रेस नेता का बेटा, BJP का गंभीर आरोप

NIA raid in Karnataka: राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने बीते दिनों दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में छापेमारी कर संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इन गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों में से एक कांग्रेस नेता का बेटा निकला है। उसकी यह पहचान सार्वजनिक होते ही राज्य में सियासी तूफान मचा है।
 

Jan 07, 2023 / 10:58 am

Prabhanshu Ranjan

nia_raid_image.jpg

Suspected Terrorist Caught by NIA in Karnataka is son of Congress Leader

NIA raid in Karnataka: कर्नाटक में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकियों में से एक कांग्रेस नेता का बेटा निकला है। गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी की कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख नेताओं के साथ उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस घटनाक्रम से चुनावी राज्य में राजनीतिक तूफान आने की संभावना है। मालूम हो कि एनआईए ने गुरुवार को छापेमारी कर कर्नाटक से छह लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें से एक रीशान नामक युवक है। रीशान कांग्रेस नेता का बेटा है। यह छापेमारी राज्य में आईएसआईएस नेटवर्क से जुड़े एक मामले के सिलसिले में की गई। राज्य में आतंकवाद से जुड़े कई मामलों की जांच कर रही एनआईए राज्य में आतंकवाद को बढ़ावा देने में शामिल नेटवर्क की जड़ों की जांच कर रही है। रीशान की कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और विपक्ष के नेता सिद्धारमैया के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं।


उडुपी के कांग्रेस महासचिव का बेटा गिरफ्तार

उडुपी से भाजपा विधायक रघुपति भट ने कहा कि एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए संदिग्धों में से एक रीशान उडुपी जिले के ब्रह्मवर ब्लॉक कांग्रेस महासचिव ताजुद्दीन का बेटा है। उन्होंने कहा- उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है। जांच में परेशान करने वाली जानकारी सामने आ रही है। मैं सरकार और एनआईए से जांच तेज करने की मांग करता हूं। विशेष रूप से तटीय क्षेत्र में, जहां ऐसे कई व्यक्तियों के विघटनकारी गतिविधियों में लिप्त होने का संदेह है।

कांग्रेस की इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिएः भाजपा विधायक

भाजपा विधायक रघुपति भट ने जोर देकर कहा- मैं कांग्रेस पार्टी से सवाल करना चाहता हूं ..ताजुद्दीन कोई साधारण कार्यकर्ता नहीं है। वह ब्लॉक कांग्रेस महासचिव हैं। वह पार्टी की गतिविधियों में सबसे आगे रहते हैं..वह विपक्ष के नेता सिद्धारमैया, शिवकुमार के करीबी हैं और वह उल्लाल कांग्रेस विधायक यूटी खादर के बहुत करीबी हैं। उन्होंने कहा, जब पार्टी के एक पदाधिकारी का बेटा आतंकी मामले में पकड़ा जाता है तो कांग्रेस पार्टी को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।


पीएफआई के खिलाफ हुई थी छापेमारी

इधर इस पूरे प्रकरण पर अभी कांग्रेस की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। मालूम हो कि बीते दिनों एनआईए ने दक्षिण भारत सहित पूरे राज्य में सघन छापेमारी कर पीएफआई के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार पीएफआई सदस्यों से यह जानकारी मिली थी कि पीएफआई के कुछ नेता अलकायदा के संपर्क में भी थे। जिसके बाद से एनआईए की तफ्शीस लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें – कर्नाटक के बेलगावी में भीषण हादसा, पेड़ से टकराई गाड़ी, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 16 जख्मी

Hindi News / National News / कर्नाटक में पकड़ा गया संदिग्ध आतंकी निकला कांग्रेस नेता का बेटा, BJP का गंभीर आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो