scriptअमित शाह के बाद जातीय जनगणना पर सुशील मोदी ने बोला हमला, कहा- यादव-मुस्लिमों ने अति पिछड़ों का मारा हक | Sushil Modi's attack after Amit Shah, said - Yadav-Muslim population increased in Bihar | Patrika News
राष्ट्रीय

अमित शाह के बाद जातीय जनगणना पर सुशील मोदी ने बोला हमला, कहा- यादव-मुस्लिमों ने अति पिछड़ों का मारा हक

बिहार में जाति आधारित सर्वे पर बीजेपी नेता सुशील मोदी ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि अमित शाह ने सही कहा है कि यादव और मुसलमानों की संख्या बढ़ी है।

Nov 06, 2023 / 02:14 pm

Shaitan Prajapat

sushil_modi_90.jpg

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जातीय जनगणना को लेकर बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। अमित शाह ने कहा कि बिहार सरकार ने अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के तहत राज्य के जाति सर्वेक्षण में जानबूझकर मुस्लिमों और यादवों की आबादी को बढ़ाकर दिखाया है। अमित शाह के बाद बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है। बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि अमित शाह ने सही कहा है कि यादव और मुसलमानों की संख्या बढ़ी है। इससे अति पिछड़ों का हक मारा गया है। वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने लगाए गए आरोप को बकवास करार दिया है। साथ ही कहा है कि राज्य सर्वेक्षण में गलती खोजने के बावजूद केंद्र राष्ट्रव्यापी जाति जनगणना की घोषणा करने से क्यों कतरा रहा है।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


जतीय जनगणना पर सुशील मोदी ने बोला हमला

बिहार में जाति आधारित सर्वे पर बीजेपी नेता सुशील मोदी ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि अमित शाह ने सही कहा है कि यादव और मुसलमानों की संख्या बढ़ी है। साल 1931 में जाति आधारित जनगणना हुई थी तो उस वक्त 12.7 फीसदी बिहार में यादवों की आबादी थी, अब उनकी आबादी बढ़कर 14.3 प्रतिशत हो गई है। बिहार में 1931 में मुसलमानों की आबादी 14.6 प्रतिशत थी जो बढ़कर 17.7 फीसदी हो गई है। इसलिए लालू यादव के दबाव में विशेष जातियों की संख्या बढ़ाई गई और अत्यंत पिछड़ों की संख्या 36 प्रतिशत बताई गई है।

आरोपों को तेजस्वी ने बताया बकवास

जाति आधारित सर्वे पर बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि वे कह रहे हैं कि पिछड़ों और अति पिछड़ों की संख्या कम हो गई है और यादवों की संख्या बढ़ गई है। क्या यादव पिछड़े नहीं हैं?…किस बात पर। क्या वे यह कह रहे हैं कि क्या बढ़ाया या घटाया गया है? हमारे पास वैज्ञानिक डेटा है। उनके पास इसका समर्थन करने के लिए एक आधार होना चाहिए। वे यह किस आधार पर कह रहे हैं?

यह भी पढ़ें

चेन्नई एयरपोर्ट पर दिखा अनोखा का नजारा, बैग में अजगर सहित दर्जनों सांप बरामद



यह भी पढ़ें

केजरीवाल का दिवाली तोहफा, सरकारी कर्मचारियों को 7-7 हजार रुपए का बोनस





Hindi News/ National News / अमित शाह के बाद जातीय जनगणना पर सुशील मोदी ने बोला हमला, कहा- यादव-मुस्लिमों ने अति पिछड़ों का मारा हक

ट्रेंडिंग वीडियो