सुप्रिया सुले का निजी जीवन
30 जून 1969 में जन्मीं सुप्रिया सुले ने राजनीति में कदम रखने से पहले नौकरी भी की। उन्होंने पुणे के संत कोलबंस स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई की। इसके बाद मुंबई के एक कॉलेज से माइक्रोबायोलॉजी में बीएससी की डिग्री प्राप्त की। ग्रेजुएशन के बाद अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहते हुए उन्होंने यूसी बर्कले में वॉटर पॉल्यूशन पर स्टडी की। उन्होंने 4 मार्च 1991 में बिजनेसमैन सदानंद भालचंद्र सुले से शादी की।आइए जानते हैं सुप्रिया सुले से जुड़ी 10 बड़ी बातें-
1. सुप्रिया सुले ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत साल 2006 में की थी। वह पहली बार 2006 में राज्यसभा सांसद बनी थीं।
3. इसके बाद वह 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बारामती सीट से लड़ी। इन चुनावों में भी उन्होंने जीत हासिल की।
5. सुप्रिया सुले महाराष्ट्र की सबसे अमीर सांसदों में से एक हैं। चुनावी हलफनामे के मुताबिक सुप्रिया कुल 140.88 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं।
7. सुप्रिया सुले की चल संपत्ति 118.33 करोड़ रुपये हैं। वहीं अचल संपत्ति में 16.7 करोड़ रुपये की कृषि भूमि है और 1.77 करोड़ रुपये की गैर-कृषि भूमि है। सुप्रिया सुले के पास 1 करोड़ के डायमंड जूलरी और 52 लाख के सोने के गहने हैं। वहीं 2 लाख के चांदी के गहने हैं। इनके पति और बच्चों को मिलाकर इनके परिवार के पास 4 करोड़ से ज्यादा के डायमंड, सोने और चांदी के गहने हैं। सुप्रिया सुले अपने पास लगभग एक लाख रुपये कैश रखती हैं। सुप्रिया सुले पर 55 लाख रुपये की देनदारियां हैं।
9. सुप्रिया सुले साल 2011 में कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ एक राज्यव्यापी अभियान शुरू किया और पदयात्रा की थी। इसको लेकर सुप्रिया ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।
10. सुप्रिया सुले की संपत्ति 2014 के लोकसभा चुनाव के वक्त में 116.46 करोड़ रुपये थी, जो 2019 में 24 करोड़ रुपये बढ़कर 140 करोड़ हो गई थी। हलफनामे से पता चलता है कि सुप्रिया सुले के नाम पर कोई गाड़ी या कार नहीं है। शरद पवार के पास भी अपनी कोई वाहन नहीं है।