scriptसभापति से मिलो…बिना शर्त माफी मांगो, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने राघव चड्ढा से क्यों कहा ऐसा | supreme court asks Raghav Chadha to tender unconditional apology to RS chairperson Dhankhar | Patrika News
राष्ट्रीय

सभापति से मिलो…बिना शर्त माफी मांगो, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने राघव चड्ढा से क्यों कहा ऐसा

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के निलंबन मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उनसे बिना शर्त माफी मांगने को कहा।

Nov 03, 2023 / 02:57 pm

Shaitan Prajapat

Raghav Chadha

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के निलंबित सांसद राघव चड्ढा को चयन समिति के मुद्दे पर राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ से बिना शर्त माफी मांगने को कहा है। इसके साथ ही उम्मीद जताई कि वह इस मामले पर सहानुभूतिपूर्ण रुख अपनाएंगे। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी से दिवाली की छुट्टियों के बाद मामले में हुए घटनाक्रम से उसे अवगत कराने को कहा।


‘आप कम उम्र के हैं, बिना शर्त माफी मांगिए’

सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि हमें ये ध्यान रखना चाहिए कि राघव चड्ढा कम उम्र के और पहली बार के सांसद हैं। वो बिना शर्त राज्यसभा अध्यक्ष से माफी मांग कर इस मुद्दे को खत्म करेंगे। उपराष्ट्रपति पूरे मामले पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर सकते हैं। इस संबंध में आगे कदम उठा सकते हैं।

11 अगस्त से निलंबित है चड्ढा

आपको बता दें कि राघव चड्ढा 11 अगस्त से निलंबित है। इस दिन जब कुछ सांसदों, जिनमें से अधिकांश सत्तारूढ़ भाजपा के हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी सहमति के बिना एक प्रस्ताव में अपना नाम जोड़ा गया था। प्रस्ताव में विवादास्पद दिल्ली सेवा विधेयक की जांच के लिए एक चयन समिति के गठन की मांग की गई। यह आरोप लगाया गया था कि पंजाब से राज्यसभा सांसद ने दिल्ली सेवा विधेयक को चयन समिति को सौंपने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया था।

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी ने किया वर्ल्ड फूड फेस्टिवल का उद्घाटन, बोले- भारत की वृद्धि में छोटे उद्योग, किसान-महिलाओं का बड़ा योगदान



यह भी पढ़ें

बिहार : सारण में गायत्री यज्ञ के दौरान मची भगदड़, दो की मौत कई घायल

Hindi News / National News / सभापति से मिलो…बिना शर्त माफी मांगो, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने राघव चड्ढा से क्यों कहा ऐसा

ट्रेंडिंग वीडियो