scriptसुधा मूर्ति ने राज्यसभा सांसद के तौर पर ली शपथ, दामाद ब्रिटेन के PM तो पति है इंफोसिस के मालिक | Sudha Murthy took oath as Rajya Sabha MP son-in-law is PM of Britain and husband is owner of Infosys | Patrika News
राष्ट्रीय

सुधा मूर्ति ने राज्यसभा सांसद के तौर पर ली शपथ, दामाद ब्रिटेन के PM तो पति है इंफोसिस के मालिक

Sudha Murty: प्रसिद्ध लेखिका सुधा मूर्ति ने आज अपने पति एनआर नारायण मूर्ति की मौजूदगी में राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली।

Mar 14, 2024 / 03:30 pm

Anish Shekhar

sudha_murti.jpg

,,

Sudha Murty: प्रसिद्ध लेखिका और इंजीनियर सुधा मूर्ति ने गुरूवार राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली। इस दौरान उनके पति एनआर नारायण मूर्ति भी मौजूद रहे, जिन्हें भी इस समारोह में आमंत्रित किया गया था। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संसद भवन में अपने कक्ष में उन्हें शपथ दिलाई। इस मौके पर सदन के नेता पीयूष गोयल भी उपस्थित थे। उनके नामांकन की घोषणा, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन हुई थी, जिसकी व्यापक प्रशंसा के साथ स्वागत किया गया।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

73 साल की उम्र में, सुधा मूर्ति साहित्य और शिक्षा जगत में एक खास योगदान दिया हैं। इंफोसिस फाउंडेशन की पूर्व अध्यक्ष के रूप में, सामाजिक कल्याण और विकास पहल में उनके योगदान ने समाज पर एक अमिट छाप छोड़ी है।

सुधा मुर्ति – निजी जीवन और परिवार
सुधा मुर्ति का विवाह इंफोसिस के प्रतिष्ठित संस्थापक एन. आर. नारायण मूर्ति से हुआ, जो भारत के आईटी उद्योग में एक अग्रणी व्यक्ति हैं। इसके साथ ही, उनके दामाद, ऋषि सुनक, यूनाइटेड किंगडम के प्रधान मंत्री हैं, जो उनके परिवार की शानदार विरासत में एक और आयाम जोड़ते हैं। राज्य सभा में सुधा मूर्ति की नियुक्ति उनके शानदार करियर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर के रूप में है।

सुधा मूर्ति नेट वर्थ
इंफोसिस की सह-संस्थापक सुधा मूर्ति के नाम पर 150 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हैं। 775 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के बावजूद, सुधा मूर्ति एक साधारण जीवन शैली को प्राथमिकता देती हैं।

Hindi News / National News / सुधा मूर्ति ने राज्यसभा सांसद के तौर पर ली शपथ, दामाद ब्रिटेन के PM तो पति है इंफोसिस के मालिक

ट्रेंडिंग वीडियो