scriptPollution: हरियाणा सरकार का बड़ा एक्शन, पराली जलाने से रोकने में नाकाम 24 अधिकारी सस्पेंड | stubble burning delhi haryana government Pollution 24 officers suspended for failing to prevent | Patrika News
राष्ट्रीय

Pollution: हरियाणा सरकार का बड़ा एक्शन, पराली जलाने से रोकने में नाकाम 24 अधिकारी सस्पेंड

Pollution: दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण के बीच हरियाणा सरकार ने राज्य में पराली जलाए (Stubble Burning) जाने को गंभीरता से लेते हुए बड़ा एक्शन लिया है।

नई दिल्लीOct 23, 2024 / 08:14 am

Akash Sharma

Stubble Burning in Punjab Haryana

Stubble Burning (File Photo)

Delhi Pollutions: दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण के बीच हरियाणा सरकार ने राज्य में पराली जलाए (Stubble Burning) जाने को गंभीरता से लेते हुए बड़ा एक्शन लिया है। कृषि विभाग ने मंगलवार को विभिन्न जिलों में पराली जलाने से रोकने में नाकाम 24 अधिकारी और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। पराली जलाने पर पिछले कुछ दिन में 18 किसानों को भी गिरफ्तार किया गया था, हालांकि बा में इन्हें जमानत दे दी गई।

अब तक 874 FIR हुईं दर्ज

पंजाब के विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने कहा कि पराली जलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 15 सितंबर से अब तक 1393 खेतों में आग की घटनाओं का पता लगाया गया है, जबकि 874 FIR दर्ज की गई हैं। माना जाता है कि सर्दियों की शुुरुआत में हरियाणा और पंजाब में पराली जलाने से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है।

दिवाली के पटाखों से प्रदूषण में 875% की वृद्धि

एयर क्वालिटी कंट्रोल स्टार्टअप एयरवॉइस की रिपोर्ट में बताया गया है कि दिवाली के पटाखों से देश के कुछ हिस्सों में होने वाला प्रदूषण 875 फीसदी तक बढ़ गया है। अध्ययन में 2017 से 2023 के बीच 14 राज्यों के 180 वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों से प्राप्त आंकड़ों का विश्लेषण किया गया है।

Hindi News / National News / Pollution: हरियाणा सरकार का बड़ा एक्शन, पराली जलाने से रोकने में नाकाम 24 अधिकारी सस्पेंड

ट्रेंडिंग वीडियो