scriptईद की नमाज के बाद अनंतनाग में सुरक्षाबलों पर पथराव, प्रदर्शनकारियों ने लगाए आजाद कश्मीर के नारे | stone pelting in anantnag outside mosque on eid ul fitr | Patrika News
राष्ट्रीय

ईद की नमाज के बाद अनंतनाग में सुरक्षाबलों पर पथराव, प्रदर्शनकारियों ने लगाए आजाद कश्मीर के नारे

आज पूरे देश में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर लोग एक-दूसरे को शांति और समृद्धि की दुआ देते हैं. लेकिन इस बीच जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले से सुरक्षाबलों पर पथराव की घटना सामने आई है.

May 03, 2022 / 11:33 am

Prabhanshu Ranjan

stone_pelting.jpg

नई दिल्ली. ईद की नमाज के बाद जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में माहौल खराब हो गया है. यहां ईद की नमाज के बाद मस्जिद के पास सुरक्षाबलों पर पथराव किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आजाद कश्मीर के नारे भी लगाए. शुरुआती जानकारी के अनुसार पथराव की घटना में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं मिली है. लेकिन ईद जैसे पाक मौके पर सेना के जवानों पर हुए पथराव से घाटी की शांति-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है. बताया गया कि पथराव की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ सेना के वरीय अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और विधि-व्यवस्था को वापस कायम करने की कोशिशों में जुटे है.

ईद की नमाज के बाद मस्जिद के पास सेना के जवानों पर पथराव की घटना का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें कई लोग सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी करते नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईद-उल-फितर की नमाज के बाद कुछ असमाजिक तत्वों ने आजाद कश्मीर के नारे लगाए. इसके बाद सुरक्षाबलों ने दखल दिया तो उनपर पत्थरबाजी की गई. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है. इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. पथराव की घटना को पुलिस ने मामूली झड़प बताया है.

यह भी पढ़ेंः Hybrid terrorists: कौन होते हैं हाइब्रिड आतंकी, इनको पकड़ पाना क्यों होता है मुश्किल

बताते चले कि आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ ईद मनाई जा रही है. इस मौके पर कई जगहों से प्रेम और भाईचारे को प्रदर्शित करने वाली तस्वीरें भी सामने आई है. लेकिन कश्मीर और राजस्थान के जोधपुर में माहौल बिगड़ा है. जोधपुर की घटना के संबंध में बताया गया कि सोमवार रात शहर के एक चौक पर धार्मिक झंडा फहराने को लेकर दो समुदाय के बीच तनाव उत्पन्न हो गया. जिसके बाद पुलिस को विधि-व्यवस्था में लगाया गया है.

यह भी पढ़ेंः जम्मू कश्मीर: लश्कर-ए-तैयबा के बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, चीनी हथियार के साथ 3 आतंकी गिरफ्तार

इससे पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार देर शाम हुए एक आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए. घटना के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और सीआरपीएफ के जवान जिले के अवंतीपोरा इलाके के लार्मू में अभियान चला रहे थे, तभी एक आईईडी फट गया। जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान जख्मी हुए. सेना के अस्पताल में दोनों का इलाज किया जा रहा है.

Hindi News / National News / ईद की नमाज के बाद अनंतनाग में सुरक्षाबलों पर पथराव, प्रदर्शनकारियों ने लगाए आजाद कश्मीर के नारे

ट्रेंडिंग वीडियो