scriptपूर्व विधायक अनंत सिंह पर सोनू-मोनू गैंग का हमला, कई राउंड गोलियों के बाद… | Sonu-Monu gang attacked former MLA Anant Singh, after several rounds of bullets... | Patrika News
राष्ट्रीय

पूर्व विधायक अनंत सिंह पर सोनू-मोनू गैंग का हमला, कई राउंड गोलियों के बाद…

Anant Singh: पूर्व विधायक अनंत सिंह पर कुछ लोगों ने गोलीबारी की जिसके बाद इधर से क्रॉस फायरिंग की गई है।

नई दिल्लीJan 23, 2025 / 09:32 am

Anish Shekhar

मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर गोलीबारी की घटना पर पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली है कि बुधवार शाम को पचमला पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत मोकामा क्षेत्र के नौरंगा गांव में दो गिरोहों के बीच गोलीबारी की घटना हुई है।
कथित तौर पर, झड़प में शामिल गिरोहों में से एक पूर्व विधायक अनंत सिंह से जुड़ा हुआ है। एसपी विक्रम सिहाग ने बताया, “पुलिस को सूचना मिली कि शाम को पचमला थाना क्षेत्र के मोकामा क्षेत्र के नौरंगा गांव में दो गिरोहों के बीच गोलीबारी की घटना हुई है। एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची… गिरोह भाग गए। कोई हताहत नहीं हुआ है… एफएसएल टीम मौके पर मौजूद है और जांच कर रही है…”

करीब पंद्रह राउंड फायरिंग हुई

एसपी ने बताया कि “शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों गिरोहों के बीच नजदीकी गांव में एक घर पर ताला लगाने को लेकर झड़प हुई। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मामला दर्ज किया जा रहा है।” अभी तक स्थानीय ग्रामीणों ने बताया है कि करीब पंद्रह राउंड फायरिंग हुई है, लेकिन घटनास्थल का निरीक्षण करने पर हमें सिर्फ तीन राउंड कारतूस मिले हैं…आगे की जांच जारी है…” इससे पहले सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके से तीन खोखे बरामद किए हैं।

अनंत कुमार सिंह और उनके समर्थक गोलीबारी में शामिल

“हमें सूचना मिली थी कि नौरंगा गांव में गोलीबारी हो रही है। इसके बाद थानाध्यक्ष और सभी कर्मी मौके पर पहुंचे। हमने यहां से तीन खोखे बरामद किए हैं। हम इसमें शामिल लोगों की पहचान कर रहे हैं और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ यहां आए थे। गांव के लोगों के अनुसार, पूर्व विधायक (अनंत कुमार सिंह) और उनके समर्थक गोलीबारी में शामिल थे। हम फिलहाल उन लोगों की पहचान कर रहे हैं जिन्होंने गोलीबारी की,” एएसपी कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा। ‘छोटे सरकार’ के नाम से मशहूर अनंत सिंह ने 2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी के टिकट पर जीत हासिल की थी।
मोकामा सीट का प्रतिनिधित्व वर्तमान में सिंह की पत्नी नीलम देवी कर रही हैं, जिन्होंने आरजेडी के टिकट पर सीट जीती थी। अगस्त 2019 में उनके आवास से एके-47 राइफल बरामद होने के बाद अनंत सिंह आर्म्स मामले में 10 साल की जेल की सजा काट रहे हैं। एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें 10 साल कैद की सजा सुनाई थी।

Hindi News / National News / पूर्व विधायक अनंत सिंह पर सोनू-मोनू गैंग का हमला, कई राउंड गोलियों के बाद…

ट्रेंडिंग वीडियो