scriptSmall Savings Schemes: सुकन्‍या समृद्धि, PPF पर बड़ा अपडेट, जानें आम लोगों को फायदा होगा या नहीं | Small Savings Schemes: Government big announcement on interest rates of small savings schemes | Patrika News
राष्ट्रीय

Small Savings Schemes: सुकन्‍या समृद्धि, PPF पर बड़ा अपडेट, जानें आम लोगों को फायदा होगा या नहीं

Small Savings Schemes: केंद्र सरकार ने अक्टूबर से दिसंबर की अवधि के लिए छोटी बचत योजनाओं जैसे पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) और सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) की ब्याज दरों के बारे में अपडेट दिया है।

नई दिल्लीOct 01, 2024 / 12:03 pm

Shaitan Prajapat

Small Savings Schemes: केंद्र सरकार की ओर से अक्टूबर से दिसंबर की अवधि के लिए छोटी बचत योजनाओं जैसे पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) और सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं गया है। सरकार के इस फैसले के बाद छोटी बचत योजनाओं पर जुलाई से सितंबर की अवधि में मिल रही ब्याज दर ही जारी रहेगी।

वित्त मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया कि वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही यानी 1 अक्टूबर, 2024 से लेकर 31 दिसंबर 2024 तक की अवधि के लिए सभी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस दौरान वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (1 जुलाई, 2024 से 30 सितंबर, 2024) के लिए अधिसूचित की गई ब्याज दरें ही लागू रहेंगी।
यह भी पढ़ें

No Cost EMI: फ्री में कुछ नहीं मिलता! नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदारी ‘जीरो कॉस्ट’ नहीं, यहां समझें पूरा गणित


छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें घोषित

छोटी बचत योजनाओं में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (POTD), महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट (MSSC) किसान विकास पत्र (KVP) और पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) को शामिल किया जाता है।
यह भी पढ़ें

October Holidays: अक्‍टूबर में 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे बैंक, जानिए किस राज्य में कब होगी छुट्टी, पूरा कैलेंडर यहां देखें


दिसंबर तिमाही में इतना मिलेगा इंटरेस्ट

छोटी बचत योजनाओं में सबसे अधिक 8.2 प्रतिशत का ब्याज सुकन्या समृद्धि योजना और सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम पर मिल रहा है। इसके बाद नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट पर 7.7 प्रतिशत, किसान विकास पत्र और महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट पर 7.5 प्रतिशत, मंथली इनकम स्कीम पर 7.4 प्रतिशत और पब्लिक प्रोविडेंट फंड पर 7.1 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।

पांच साल के टर्म डिपाजिट पर 7.5 प्रतिशत ब्याज

पोस्ट ऑफिस में बचत खाते पर 4 प्रतिशत, एक साल के टर्म डिपॉजिट पर 6.9 प्रतिशत, दो साल के टर्म डिपाजिट पर 7 प्रतिशत, तीन साल के टर्म डिपाजिट पर 7.1 प्रतिशत, पांच साल के टर्म डिपाजिट पर 7.5 प्रतिशत और पांच साल की आरडी पर 6.7 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।

Hindi News / National News / Small Savings Schemes: सुकन्‍या समृद्धि, PPF पर बड़ा अपडेट, जानें आम लोगों को फायदा होगा या नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो