AN94 असॉल्ट राइफल में AN का अर्थ एवतोमैत निकोनोव (Avtomat Nikonova) है। इसे 80-90 के दशक बीच डिजाइन कर तैयार किया गया था और गेनाडी निकोनोव इसके चीफ डिजाइनर हैं। इसे रूस में एके-47 राइफल से रिप्लेस किया गया था। 1997 से अब तक ये रूसी सेना द्वारा इस्तेमाल की जा रही है। इसकी खास बात ये है कि एक बार में ये दो गोलियां फायर करता है। बात करें AK-47 राइफल की तो इसका पूरा नाम ऑटोमैटिक क्लाशनिकोव 1947 है और इसका वजन 3.8 किलोग्राम है।
खासियत: AN 94 असॉल्ट राइफल का वजन 3.85 किलोग्राम है। बट के साथ इसकी लंबाई 37.1 इंच है और बगैर बट इसकी लंबाई केवल 28.7 है। इसके बैरल (नली) की लंबाई 15.9 इंच है और इसमें 5.45×39 mm की गोलियां लगती हैं।
यदि आप इन दोनों हथियारों की तुलना ककरेंगे, तो RoF के अलावा आपको कोई खास अंतर दिखाई नहीं देगा, लेकिन जब आप इस्तेमाल करेंगे तो अंतर को साफ महसूस करेंगे। AK 47 की तुलना में AN94 को हैन्डल करना कठिन है और इसका डिजाइन भी थोड़ा जटिल है।
एक मिनट में 600 गोलियां: AN94 एक मिनट में 600 राउन्ड फायरिंग करता है और इसके बेस्ट मोड में इससे 1800 गोलियां दागी जा सकती हैं। इसकी फायरिंग रेंज 700 मीटर है। इससे फर्स्ट फायर करते समय एक साथ दो गोलियां निकलती हैं। बात करें AK-47 की तो इससे एक मिनट में बेस्ट मोड में 600 गोलियां ही निकलती हैं। हालांकि, इसकी फायरिंग रेंज 800 मीटर है।
सिद्धू मूसेवाला को गैंगस्टरों से मिल रही थी धमकी, फिरौती के लिए आ रहे थे फोन
मारक क्षमता कहीं अधिक मजबूत: AN का AK से अधिक DPS होता है क्योंकि इसके RoF में प्राकृतिक रीकॉइल होता है जिससे लड़ना अधिक कठिन होता है। AN94 डैमिज पर सेकंड (DPS) के मामले में AK-47 gun की तुलना में काफी बेहतर है। भले ही AK फ्री फायर की रेंज अधिक है, परंतु सटीकता निम्न स्तर की है, लेकिन सटीकता के मामले में AN काफी बेहतर है। ऐसे में दोनों की तुलना में देखें तो AN 94 सटीकता और विपक्षी को घायल करने में इसकी क्षमता कहीं अधिक खतरनाक है।AN94 का फ्री फायर अधिक दर्दनाक : AN94 का Carrot IMP Head इसकी सटीकता को और मजबूत बनाता है और इससे होने वाला नुकसान भी काफी अधिक क्षति पहुंचाता है। इसके साथ ही निशाना लगाने वाले को लक्ष्य साधने में भी मदद करता है।