scriptदिल्ली में हुई बीयर की भारी कमी, जानिए क्या है वजह और कब तक रहेगी किल्लत | Shortage Of Beer In Delhi Will Continue Till July Know What Is The Reason | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली में हुई बीयर की भारी कमी, जानिए क्या है वजह और कब तक रहेगी किल्लत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली अपनी सस्ती शराब के लिए पहचानी जाने लगी है। यही वजह है कि यहां बड़ी मात्रा में शराब की खपत हो रही है। लेकिन इस बीच बीयर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल दिल्ली में इन दिनों की बीयर की भारी कमी देखने को मिल रही है। इस कमी के पीछे खास वजह है। यही नहीं फिलहाल इस कमी से राहत मिलने की भी उम्मीद नहीं है।

May 26, 2022 / 11:50 am

धीरज शर्मा

Shortage Of Beer In Delhi Will Continue Till July Know What Is The Reason

Shortage Of Beer In Delhi Will Continue Till July Know What Is The Reason

दिल्ली अपनी सस्ती शराब के लिए पहचानी जाने लगी है। यही वजह है कि आस-पास के इलाकों के शराब के शौकीन भी इन दिनों दिल्ली में खरीदारी के लिए आते हैं। हालांकि इस बार गर्मी में हालात कुछ और ही हैं। दरअसल इस बीच बड़ी खबर सामने आई है कि दिल्ली में बीयर की भारी किल्लत हो गई है। जो बीयर के शौकीनों के लिए बड़ा झटका है। इससे ना सिर्फ दिल्ली बल्कि आस-पास से आने वाले लोगों को भी निराशा हो रही है। कई दुकानों में बीयर ऑउटऑफ स्टॉक हो गई है। जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। बीयर की अचानक कमी के पीछे भी खास वजह है।
इन वजहों से दिल्ली में हुई बीयर की कमी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीयर की किल्लत के पीछे बड़ी वजह है। दरअसल गर्मी की जल्द शुरुआत, चिलचिलाती धूप, बढ़ती मांग और ‘प्रतिबंधित’ सप्लाई जैसे कारणों के चलते शहर में शराब की दुकानों पर अब बीयर की भारी कमी हो गई है।

इन तमाम वजहों के चलते ज्यादातर लोकप्रिय ब्रांडों की बीयर दुकानों से आउट ऑफ स्टॉक हो गई है। सबसे पसंदीदा मादक पेय में से एक, बीयर रेस्टो-बार से भी गायब हो गई है।

यह भी पढ़ें – दिल्ली में मची सस्ती शराब बेचने की होड़, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल लोगों कि इस कमी से जूझना होगा। यानी मई के साथ जून में भी बीयर की कमी देखने को मिल सकती है। इतना ही नहीं जुलाई में भी लोगों को बीयर की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। यानी अगले दो महीने शहर में बीयर के शौकीनों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

पहली बार नहीं बीयर की किल्लत
यही वजह है कि इस कमी के चलते बीयर पीने वालों को अन्य विकल्पों की तलाश करनी होगी। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब शहर में बीयर की किल्लत देखने को मिल रही है। दिल्ली में हर साल बीयर की बढ़ती मांग और सीमित आपूर्ति देखी गई है।

हालांकि शराब विक्रेता इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि पहली बार लेगर और स्ट्रांग बीयर के सभी प्रमुख ब्रांड और वेरिएंट (कैन, पिंट और बोतलें) इस बार दुकानों से गायब हो गए हैं।
बिना छूट के दे रहे बीयर
जहां नए ब्रांडों ने भी भारी बिक्री दर्ज की है, वहीं कुछ विक्रेताओं की ओर से ग्राहकों से प्रीमियम वसूलने की खबरें आई हैं। अधिकांश ब्रांड अधिकतम खुदरा मूल्य पर बिक रहे हैं और विक्रेता बीयर पर छूट नहीं दे रहे हैं।

कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन अल्कोहलिक बेवरेज कंपनीज के महानिदेशक के मुताबिक, इस वर्ष बीयर की मांग में पिछले वर्षों की तुलना में कम से कम 30 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

एक अनुमान के मुताबिक, दिल्ली में हर साल बीयर के 315-320 मिलियन केसेस बेचे जाते हैं और अप्रैल-जुलाई के चरम गर्मी के मौसम में 40 फीसदी से ज्यादा की खपत होती है।

यह भी पढ़ें – दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी को लेकर अभी करना होगा इंतजार, कारोबारियों को केजरीवाल सरकार ने दी राहत

Hindi News / National News / दिल्ली में हुई बीयर की भारी कमी, जानिए क्या है वजह और कब तक रहेगी किल्लत

ट्रेंडिंग वीडियो