भारत और कनाडा के संबंध बेहद महत्वपूर्ण
कनाडा में बसे भारतीयों का जिक्र करते हुए थरूर ने कहा, “भारत के साथ कनाडा का प्रमुख व्यापारिक संबंध है। वहां 17 लाख भारतीय रहते हैं। कनाडा में भारतीय छात्रों की आबादी इतनी है कि वहां इंटरनेशनल स्टूडेंट बॉडी में 40% भारतीय छात्र हैं। इन तमाम चीजों को देखते हुए मुझे इस बात में कहीं संदेह नहीं है कि भारत और कनाडा के संबंध बेहद महत्वपूर्ण हैं।
यह किसी भी एक घटना या किसी एक सरकार के रुख से परे है। ऐसा समय जरूर आएगा, जब इस संबंध को पुनर्बहाल कर लिया जाएगा।” कांग्रेस सांसद ने उम्मीद जताई कि कनाडा और भारत दोनों ही पक्षों से विवाद के निपटान में परिपक्वता और शांति का परिचय देंगे ताकि इस मौजूदा विवाद का दोनों देशों के रिश्तों पर कोई स्थाई नुकसान ना हो।
ट्रूडो के बेबुनियाद आरोप ने खड़ा किया विवाद
जून के महीने में हुए कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय खुफिया एजेंसी पर बेबुनियाद आरोप लगाए थे। 18 सितंबर को अपने देश की संसद को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि निज्जर की हत्या के पीछे भारतीय खुफिया एजेंसी की संलिप्तता की जांच कनाडाई सरकार सक्रियता से कर रही है। इसके बाद दोनों देशों ने एक दूसरे के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए जिसका असर दोनों देशों के रिश्तों पर पड़ना य माना जा रहा है।