ये भी पढ़ें: संदेशखाली: शाहजहां शेख की गिरफ्तारी पर बोली बंगाल पुलिस- कोर्ट के स्टे ऑर्डर के कारण नहीं कर पा रहे थे गिरफ्तार
पुलिस को मिली 10 दिन की रिमांड
संदेशखाली कांड के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को 10 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। टीएमसी नेता शाहजहां शेख को गुरुवार को गिरफ्तार करने के बाद बशीरहाट कोर्ट में पेश किया गया था। इसके बाद कोर्ट ने पुलिस को शाहजहां शेख की 10 दिनों की रिमांड दे दी।
कोर्ट के स्टे ऑर्डर के कारण नहीं कर पा रहे थे गिरफ्तार
शाहजहां शेख की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए दक्षिण बंगाल ADG सुप्रतिम सरकार ने कहा, “कोर्ट के स्टे ऑर्डर के कारण हम गिरफ्तारी नहीं कर पा रहे थे… लेकिन जब कोर्ट ने स्पष्ट कह दिया कि शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं है तो हमने तत्काल कार्रवाई करते हुए कल रात मिनाखा से शेख शाहजहां को गिरफ्तार किया, कुछ ही समय में हम उसे अदालत में पेश करेंगे… हम पर बाध्यता थी लेकिन ED पर कौन सी बाध्यता थी कि उन्होंने गिरफ्तारी नहीं की?”
जमीन हड़पने और रेप करने जैसे गंभीर आरोप
शाहजहां शेख के खिलाफ हुई ED की कार्यवाई के बाद इलाके की पीड़ित महिलाओं ने पुलिस के सामने आकर अपना दर्द लोगों को बताया। लोगों ने संदेशखाली से फरार तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेता शेख शाहजहां के खिलाफ खेत हड़पने और उन पर तालाब बनाकर मछली पालन फार्म बनाने का आरोप है। वहीं, शेख और उसके करीबीयों पर हिंदू महिलाओं का रेप करने का भी आरोप है।