कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का दावा- 2024 में अमेठी से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, स्मृती ईरानी पर साधा निशाना
G20: सिंतबर के पहले हफ्ते में राजधानी में 20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष और उनके प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहेंगे। उस वक्त दिल्ली-गुड़गांव रूट पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।
•Aug 18, 2023 / 06:24 pm•
Prashant Tiwari
भारत इस साल G20 की अध्यक्षता कर रहा है। इसलिए देश के कई शहरों में इस संगठन की मीटिंग हो रही है। आगरा, लखनऊ, श्रीनगर, इंदौर के बाद अब देश की राजधानी विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार है। इस दौरान दिल्ली में आवाजाही पर 5 दिन का ब्रेक लग सकता है। यह प्लान हाई सिक्योरिटी अरेंजमेंट और ट्रैफिक के मद्देनजर से किया जा रहा है।
जी-20 की तैयारियों से जुड़ी टीमें, दिल्ली पुलिस, सेंट्रल इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी एजेंसियों के बीच इस दिशा में लगभग फैसला हो चुका है। सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन छुट्टी की भी घोषणा हो सकती है और स्कूल-कॉलेज बंद रखे जा सकते हैं।
पूरे तरीके से बंद रह सकता है दिल्ली-गुड़गांव रूट
सूत्रों के मुताबिक जब राजधानी में 20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष और उनके प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहेंगे। उस वक्त दिल्ली-गुड़गांव रूट पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि 8 से 10 तक चलने वाले जी 20 समिट के दौरान दो दिन शनिवार-रविवार पड़ रहे हैं। फैसला इस बात पर लिया जाना है कि तब की परिस्थितियों के हिसाब से पांच दिन या एक दो दिन और छुट्टी के बढ़ाए जा सकते हैं। वहीं, 7 सितंबर को जन्माष्टमी है। ऐसे में प्लान किया जा रहा है कि 6 से ही दिल्ली में पाबंदियों को लागू किया जाए।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का दावा- 2024 में अमेठी से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, स्मृती ईरानी पर साधा निशाना
Hindi News / National News / दिल्ली में 5 दिन तक स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, G20 समिट के दौरान इन रास्तों पर रहेगी पाबंदी