इन जिलों के स्कूलों की छुट्टी की घोषणा
डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) ने कहा कि हम मानसून की बारिश के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सीएम ने चेन्नई और तिरुवल्लूर में स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है, क्योंकि कल भारी बारिश की आशंका है। हमने निजी कंपनियों के लिए घर से काम करने के आदेश भी जारी किए हैं, ताकि लोग यात्रा न करें।
चेन्नई में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने चेन्नई में 17 अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं 18 अक्टूबर से बारिश की तीव्रता में कमी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार इस पूरे हफ्ते चेन्नई का अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच भी रह सकता है और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।