Fraud Alert: हमारे देश में हमारी पहचान के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड काफी जरुरी डॉक्यूमेंट है। और यह डॉक्यूमेंट हमारे छोटे से बड़े हर काम में काम आते है। आज कल सभी काम डिजिटल होते जा रहे है। ऐसे में डिजिटल फ्रॉड (Scam Alert) भी काफी बढ़ गए हैं। आपको पता होगा की हमें लोन लेने के लिए कितने चक्कर लगाने पढ़ते है पर अब ये काम भी काफी सिंपल हो गया है। क्योंकि अब डिजिटल प्रोसेस से लोन लेना आसान हो गया है। घर बैठे ही डिजिटल ऐप के माध्यम से आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। लेकिन अगर आपका आधार या पैन कार्ड किसी गलत व्यक्ति के हाथ लग गया तो यह आपको भारी भी पड़ सकता है। तो आज ही चेक करें की कही आपके नाम पर भी तो किसी ने फर्जी लोन नहीं ले रखा है।
अगर आपके नाम भी PAN Card पर कोई फर्जी लोन है तो इसकी शिकायत जरूर करें। नहीं तो आगे चलकर आपको लोन लेने में समस्या हो सकती है। सिर्फ इतना ही नहीं अगर कोई बड़ा फर्जीवाड़ा हो तो आपके खिलाफ एक्शन भी लेने की संभावना है। किसी भी तरह की फर्जी लोन की शिकायत के लिए आप इस लिंक पर विजिट करें।https://incometax.intelenetglobal.com/pan/pan.asp
फजी लोन से कैसे बचें?
लोन लेने के लिए केवल PAN Card और आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। इस फर्जीवाड़े से बचने के कई उपाय हैं। अगर आप को कहीं आधार कार्ड की जरूरत पड़े तो आप मास्क आधार यूज कर सकते हैं। इसके अलावा पैन कार्ड की जानकारी केवल उन लोगों को ही दें जहां वित्तीय लेनदेन शामिल हो। किसी भी ऐसे व्यक्ति के हाथों में पैन कार्ड और आधार कार्ड नहीं जाने दे जो लोग स्कैम कर सकते हैं।