scriptMSME Sahaj: छोटे उद्यमियों की बल्ले-बल्ले, SBI सिर्फ 15 मिनट में देगी लोन, जानें पूरी प्रक्रिया | SBI launches msme sahaj to offer laon15 minutes MSME Sahaj utility news | Patrika News
राष्ट्रीय

MSME Sahaj: छोटे उद्यमियों की बल्ले-बल्ले, SBI सिर्फ 15 मिनट में देगी लोन, जानें पूरी प्रक्रिया

SBI MSME Sahaj: SBI का कहना है कि इस सुविधा के तहत वह छोटे बिजनेस (Businessmen) को सिर्फ 15 मिनट में लोन मुहैया कराएगी। जानिए इसकी पूरी प्रक्रिया-

नई दिल्लीJul 12, 2024 / 03:39 pm

Akash Sharma

SBI loan in just 15 minutes MSME sahaj

SBI loan in just 15 minutes through MSME Sahaj

SBI MSME Sahaj: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने MSME की सुविधा के लिए एक नई मुहिम की शुरुआत की है। इसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने MSME सहज नाम दिया है। इस मुहिम के तहत छोटे उद्यमों को SBI से सिर्फ 15 मिनट में लोन मिलेगा।

SBI की इस मुहिम से इनको सको मिलेगा फायदा

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने इस सुविधा के बारे में बताया है कि इसकी पेशकश लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उपक्रमों (MSME) की वित्तीय जरूरतों को ध्यान में रखकर की गई है। यह एक वेब-बेस्ड सॉल्यूशन है, इसका उद्देश्य MSME की वित्तपोषण की जरूरतों को तेजी व सहजता के साथ पूरा करना है। SBI की इस मुहिम के तहत छोटे उद्यमी आसानी से अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा कर पाएंगे।
sbi msme sahej

सिर्फ 15 मिनट में 1 लाख तक का लोन

SBI की इस सुविधा का लाभ वैसे उपक्रम उठा सकेंगे, जो GST के तहत पंजीकृत होंगे। उन्हें MSME सहज सुविधा के तहत जीएसटी रजिस्टर्ड इनवॉयस के अगेंस्ट सिर्फ 15 मिनट में 1 लाख रुपये तक के लोन मिलेंगे। इसकी पूरी प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल होगी। इसमें उन MSME को भी वित्तीय सहायता मिल पाएगी, जिन्होंने पहले से SBI से कभी लोन नहीं लिया है।

कौन होंगे एजिलिबल मिलेगी सुविधा

एमएसएमई सहज (MSME Sahaj) सुविधा का लाभ उठाने के लिए सोल प्रोपरायटर होना और संतोषजनक करेंट अकाउंट होना पर्याप्त है। वहीं वे लोग जो पहले से एसबीआई एमएसएमई के ग्राहक हैं, वे योनो एसबीआई मोबाइल ऐप (YONO) के जरिए एमएसएमई सहज का लाभ उठा सकते हैं। एसबीआई की एमएसएमई सहज सुविधा के तहत मिलने वाली वित्तीय सहायता शॉर्ट टर्म लोन के रूप में होगी।
loan in just 15 minutes

SBI को एमएसएमई सहज से मिलेंगे 3 लाभ

पहला लाभ- एमएसएमई को कम समय में पूंजी उपलब्ध होगी। MSME सहज से सिर्फ 15 मिनट में मिल जाएगा लोन। इससे वे तात्कालिक जरूरतों को आसानी से पूरा कर पाएंगे।
दूसरा फायदा- इस सुविधा से वैसे ग्राहकों को जोड़ने में मदद मिलेगी, इन तक SBI की पहुंच नहीं हो पाई थी। 

तीसरा फायदा- इस सुविधा से SBI को डिजिटल बैंकिंग को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Hindi News / National News / MSME Sahaj: छोटे उद्यमियों की बल्ले-बल्ले, SBI सिर्फ 15 मिनट में देगी लोन, जानें पूरी प्रक्रिया

ट्रेंडिंग वीडियो