India-Canada Row: समानता का यह पूरा मुद्दा है कि एक देश के कितने राजनयिक हैं बनाम दूसरे देश के कितने राजनयिक हैं। समानता बहुत हद तक प्रदान की जाती है वियना कन्वेंशन, जो इस पर प्रासंगिक अंतरराष्ट्रीय नियम है। लेकिन हमारे मामले में, हमने समानता का आह्वान किया क्योंकि हमें कनाडाई कर्मियों द्वारा हमारे मामलों में निरंतर हस्तक्षेप के बारे में चिंता थी।
•Oct 22, 2023 / 06:47 pm•
Shivam Shukla
S.Jaishankar on India-Canada Row
India-Canada Row: देश के विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने भारत में कनाडाई राजनायिकों की मौजूदगी के मामले पर बोलते हुए कहा भारत-कनाडा संबंधों पर उन्होंने कहा कि रिश्ते अभी कठिन दौर से गुजर रहे हैं। फिलहाल लोगों की सबसे बड़ी चिंता वीजा बंद किए जाने को लेकर बनी हुई है। भारत सरकार इस मामले में पैनी नजर बनाए हुए हैं। अगर आगामी समय में कनाडा में भारतीय राजनायिकों की सुरक्षा में सुरक्षा होता है तो हम वीजा सेवा फिर से शुरू करेंगे।
Hindi News / National News / भारत-कनाडा राजनयिक समानता पर एस.जयशंकर का बड़ा बयान, बोले – निरंतर हस्तक्षेप…