scriptसिर्फ जय श्री राम का नारा लगाना ही काफी नहीं, राम भक्तों को RSS चीफ ने दिया ये संदेश | rss chief mohan bhagwat says we should follow path shown by lord ram | Patrika News
राष्ट्रीय

सिर्फ जय श्री राम का नारा लगाना ही काफी नहीं, राम भक्तों को RSS चीफ ने दिया ये संदेश

मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम में राम भक्तों को खास संदेश दिया है। मोहन भागवत ने कहा कि सिर्फ जय श्री राम का नारा लगाना ही काफी नहीं है, भगवान के बताए मार्ग पर चलना भी जरूरी है।

Nov 21, 2021 / 09:48 pm

Nitin Singh

rss chief mohan bhagwat says we should follow path shown by lord ram

rss chief mohan bhagwat says we should follow path shown by lord ram

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के अध्यक्ष मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम में राम भक्तों को खास संदेश दिया है। मोहन भागवत ने कहा कि सिर्फ जय श्री राम का नारा लगाना ही काफी नहीं है, भगवान के बताए मार्ग पर चलना भी जरूरी है। दिल्ली में संत ईश्वर सम्मान 2021 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि आजकल हम ‘जय श्री राम’ के नारे को उत्साह से लगाते हैं। इसमें कुछ भी बुरा नहीं है, लेकिन हमें भी भगवान राम के बताए रास्ते पर भी चलना चाहिए।
आरएसएस चीफ ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि दुनिया के सारे देश मिलाकर अब तक जितने महापुरुष हुए होंगे उतने हमारे देश में पिछले 200 सालों में हो गए। एक का जीवन सर्वांगीण जीवन की राह उजागर करता है। इस दौरान भागवत ने स्वामी विवेकानंद का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था तुम्हारे ईशु, बुद्ध से तेजस्वी लोग आए और काम करके चुप चाप चले गए।
इस दौरान मोहन भागवत ने देश की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि देश को आजाद हुए 75 साल हो गए हैं, लेकिन इस समय में हमें जहां पहुंचना चाहिए था उससे हम अभी बहुत पीछे हैं। देश को आगे ले जाने के रास्ते पर चलेंगे तो हम जरूर आगे बढ़ेंगे। हम उस रास्ते पर नहीं चले इसलिए आगे नहीं बढ़ें।
यह भी पढ़ें

चेन्नई: महिला ने पति को अमर करने के लिए जिंदा जमीन में दफनाया, जब गड्डा खोदा तो…

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने कहा था, ‘सत्यमेव जयते नानृतम्। यानि सत्य की ही जीत होती है, असत्य की नहीं। झूठ कितनी भी कोशिश कर लेकिन झूठ कभी विजयी नहीं होता है। अब उन्होंने यह बात किस संबंध में की इसका जिक्र नहीं किया। वहीं विपक्ष इसको अलग-अलग मुद्दों से जोड़कर देख रही है। कुछ लोग इसे आगामी विधानसभा चुनावों से जोड़ रहे हैं, साथ ही इसे कृषि कानूनों से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

Hindi News / National News / सिर्फ जय श्री राम का नारा लगाना ही काफी नहीं, राम भक्तों को RSS चीफ ने दिया ये संदेश

ट्रेंडिंग वीडियो