scriptRojgar Mela 2023: पीएम मोदी 16 मई को 70 हजार युवाओं को देंगे अप्वाइंटमेंट लेटर | Rojgar Mela 2023 PM Modi appointment letters to 70 thousand youths on | Patrika News
राष्ट्रीय

Rojgar Mela 2023: पीएम मोदी 16 मई को 70 हजार युवाओं को देंगे अप्वाइंटमेंट लेटर

Rojgar Mela 2023: इस महीने की 16 तारीख हजारों युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी वाला दिन होगा। आपको बता दे की प्रधानमंत्री रोजगार 16 मई को पांचवीं बार आयोजित किया जाएगा। इस दौरान 22 राज्यों के 45 केंद्रों पर इस दिन रोजगार मेले का आयोजन होगा। इस मेले के तहत प्रधानमंत्री मोदी अप्वाइंटमेंट लेटर बांटेंगे।

May 02, 2023 / 01:26 pm

Rajendra Banjara

,

PM Modi

Rojgar Mela 2023: इस महीने की 16 तारीख हजारों युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी वाला दिन होगा। आपको बता दे की प्रधानमंत्री रोजगार 16 मई को पांचवीं बार आयोजित किया जाएगा। इस दौरान 22 राज्यों के 45 केंद्रों पर इस दिन रोजगार मेले का आयोजन होगा। इस मेले के तहत प्रधानमंत्री मोदी अप्वाइंटमेंट लेटर बांटेंगे। रोजगार मेले का अगला संस्करण मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर आयोजित हो रहा है। इससे पहले आयोजित किए गए रोजगार मेले में प्रधानमंत्री ने 13 अप्रैल को 71 हजार युवाओं को अप्वाइंटमेंट लेटर वितरित किए थे। पीएम ने वर्चुअल मोड में अप्वाइंटमेंट लेटर दिए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 मई को 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। 16 मई को पांचवें रोजगार मेला 22 राज्यों में 45 केंद्रों पर आयोजित होगा। मोदी सरकार ने सभी सीनियर मंत्रियों को अलग-अलग केंद्रों पर होने वाले रोजगार मेले में मौजूद रहने को कहा है।

 
pm_modi_b.jpg


45 केंद्रों पर मौजूद रहेंगे मंत्री और नेता

मोदी सरकार ने सभी सीनियर मंत्रियों को अलग-अलग केंद्रों पर होने वाले रोजगार मेले में मौजूद रहने को कहा है। पीयूष गोयल मुंबई, अनुराग सिंह ठाकुर शिमला और ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल, हरदीप सिंह पुरी कपूरथला, धर्मेंद्र प्रधान भुवनेश्वर में रहेंगे। इसके अलावा निर्मला सीतारमण चेन्नई, नरेंद्र सिंह तोमर रतलाम, अश्विनी वैष्णव जयपुर, में लगने वाले रोजगार मेले में मौजूद रहेंगे.

इनको मिल सकेगा अप्वाइंटमेंट लेटर

भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के साथ ही केंद्र सरकार की योजना है कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अधिक से अधिक भर्तियां की जाएगी। सबसे ज्यादा खाली पद सीएपीएफ में भरे जाएंगे। वहीं स्टेनोग्राफर, क्लर्क, एसआई, कांस्टेबल, टैक्ट सहायक सहित विभिन्न पदों पर चयनित युवाओं को 5वें रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

CBSE Result 2023: कब जारी होगा सीबीएसई रिजल्ट, पिछले कई सालों के आकड़ें देखें यहां पर




पांचवा प्रधानमंत्री रोजगार मेला

आपको बता दे की पहला रोजगार मेला 22 अक्टूबर, 2022 को आयोजित किया गया था। इसमें 75,000 नए चयनितों को अप्वाइंटमेंट लेटर सौंपे गए थे। दूसरा मेला 22 नवंबर, 2022 को आयोजित किया गया और 71,000 अप्वाइंटमेंट लेटर सौंपे गए। तीसरा मेला 20 जनवरी, 2023 को आयोजित किया गया था, उसमें 71,000 अप्वाइंटमेंट लेटर दिए गए थे। चौथा मेला 13 अप्रैल, 2023 को आयोजित हुआ था, इसमें भी 71000 अप्वाइंटमेंट लेटर दिए गए थे। 16 मई, 2023 को केंद्र में भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इस मौके को मोदी सरकार खास बनाने के साथ-साथ आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के तौर पर इसे देख रही है।

Hindi News / National News / Rojgar Mela 2023: पीएम मोदी 16 मई को 70 हजार युवाओं को देंगे अप्वाइंटमेंट लेटर

ट्रेंडिंग वीडियो