scriptखुशियों की जगह पसरा मातम, दशहरे के दिन कई राज्यों में हुए सड़क हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत | road accidents occurred in many states more than 10 people died | Patrika News
राष्ट्रीय

खुशियों की जगह पसरा मातम, दशहरे के दिन कई राज्यों में हुए सड़क हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत

Accidents in many states: दशहरे के दिन देश के अलग-अलग राज्यों में हुए सड़क हादसे में अब तक 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।

Oct 24, 2023 / 10:08 am

Prashant Tiwari

 road accidents occurred in many states more than 10 people died

 

दशहरे के दिन देश के अलग-अलग राज्यों में हुए सड़क हादसे में अब तक 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। बिहार के गोपालगंज में सोमवार की रात दुर्गा पूजा पंडाल में तीन लोगों की जान चली गई। तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले में मंगलवार तड़के कार और सरकारी बस के टक्कर में कई लोगों की जान चली गई, वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक झारखंड के देवघर के अजय बराज में बोलेरो गिर जाने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई।

jharkhand.jpg

झारखंड में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के सभी सदस्य बोलेरो से आसनसोल से गिरिडीह जा रहे थे। रास्ते में सिकटिया के पास बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होकर अजय बराज में गिर गया। वाहन में सवार दो बच्चों समेत पांच लोग पानी में डूब गए। एक व्यक्ति बचकर निकलने में कामयाब रहा। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी शव बाहर निकाले गए। बता दें कि आसनसोल संकुल सीआरपी मनोज चौधरी की बेटी, दामाद, बच्चे बोलेरो में सवार होकर गिरिडीह जा रहे थे। तड़के यह हादसा हुआ।

gopal.jpg

 

पूजा पंडाल में भगदड़ से मासूम समेत तीन लोगों की मौत

बिहार के गोपालगंज के गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास स्थित राजा दल पूजा पंडाल में सोमवार की रात दुर्गा पूजा मेले में भीषण भगदड़ मच गई। इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। मरने वालों में दो महिलाएं और एक छोटा बच्चा शामिल हैं। बताया जा रहा है कि भीड़ बहुत ज्यादा जमा हो गई थी और निकलने का रास्ता पर्याप्त नहीं था। इसी वजह से भगदड़ मच गई। अचानक शोर मच गया जिससे वहां मौजूद लोग डर कर भागने लगे। इसी दौरान महिलाएं गिर गईं और भाग रहे लोगों ने उन्हें कुचल दिया। भीड़ के बीच मौजूद पूजा समिति के सदस्य और सुरक्षाबलों के जवान लोगों को समझाने की कोशिश करते रहे लेकिन, कोई किसी की नहीं सुन रहा था। सब पंडाल से बाहर निकालने के लिए आतुर थे।

प्रशासन ने दशहरे के मेले पर लगाई रोक

घटना की जानकारी मिलते ही डीएम नवल किशोर चौधरी और एसपी स्वर्ण प्रभात मौके पर फौरन पहुंचे। भीड़ को संभालने में सभी जुट गए हालांकि तब तक स्थिति बहुत ठीक हो गई थी। डीएम ने भगदड़ के जांच का आदेश दिया है। आज विजयादशमी पर लगने वाले दुर्गा मेले पर प्रशासन ने रोक लगा दी। सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक श्रद्धालु पंडालों और मंदिरों में जाकर पूजा और दर्शन कर सकेंगे। उसके बाद प्रवेश बंद रहेगा। पूजा समिति के लोग ही पंडाल में रहेंगे और रात्रि पूजन करेंगे।

tamilnadu.jpg

 

तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा

तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में मंगलवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, कार और बस की भीषण टक्कर में कई लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए चेन्नई भेजने की तैयारी की जा रही है। वहीं, जिन लोगों की हल्की चोट लगी है उन्हें तिरुवन्नामलाई के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Hindi News / National News / खुशियों की जगह पसरा मातम, दशहरे के दिन कई राज्यों में हुए सड़क हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो