scriptरेवंत रेड्डी बनें तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री, राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने दिलाई शपथ | Revanth Reddy becomes the new Chief Minister of Telangana, Governor Ta | Patrika News
राष्ट्रीय

रेवंत रेड्डी बनें तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री, राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने दिलाई शपथ

Revanth Reddy new CM of Telangana: रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

Dec 07, 2023 / 01:23 pm

Prashant Tiwari

 Apart from Congress leaders Chief Ministers of INDIA alliance will attend the coronation of Revanth Reddy see the complete list

 

तेलंगाना को आखिरकार गुरुवार (7 दिसंबर) को रेवंत रेड्डी के रुप में अपना पहला मुख्यमंत्री मिल ही गया। 56 वर्षीय रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। बता दें कि रेड्डी तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष भी है। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद राज्यपाल ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी। वहीं, रेवंत के अलावा भट्टी विक्रमार्क ने राज्य के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।

 

https://twitter.com/ANI/status/1732671238206788064?ref_src=twsrc%5Etfw

तीन बार विधायक और एक बार MLC रहें हैं रेड्डी

बता दें कि रेवंत रेड्डी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत ABVP से की थी। इसके बाद वह TDP में शामिल हो गए। लेकिन 2017 में उन्होंने टीडीपी को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया। वह तीसरी बार विधायक और एक बार MLC रह चुके हैं।

ये VVIP हुए शामिल

रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, के सी वेणुगोपाल, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, I.N.D.I.A. गठबंधन के सभी गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, तेलंगाना आंदोलन के शहीदों के परिवार, तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, विभिन्न जातियों के नेता और बुद्धिजीवी और विभिन्न राज्यों के मंत्री शामिल हुए। शपथ लेने के लिए रेवंत एक फूलों से सजी खुली जीप में आए। इस जीप में आगे कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष खड़ी थी।

 

INDIA गठबंधन के नेता मौजूद रहें

बता दें कि रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के अलावा व INDIA गठबंधन द्रमुक, राकांपा, राजद, सपा, जद (यू), आप, सीपीएम, सीपीआई, मुस्लिम लीग, एमडीएमके, आरएलडी, केरल कांग्रेस (एम), जेएमएम, नेशनल कॉन्फ्रेंस, आरएसपी और वीसीके सहित 17 पार्टियों के नेता मौजूद रहें।

Hindi News / National News / रेवंत रेड्डी बनें तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री, राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने दिलाई शपथ

ट्रेंडिंग वीडियो