बीएसएफ के प्रवक्ता के अनुसार एक पाकिस्तानी नागरिक पंजाब से सटी पाकिस्तान सीमा के फाजिल्का जिले के खानपुर गांव के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस गया। जवानों ने उसे दबोच लिया। बाद में सीमा चौकी लाकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह भूलवश भारती. क्षेत्र में घुस आया है। उसके पास कोई आपत्तिजनक सामग्री भी नहीं मिली। इसके बाद सीसुब अधिकारियों ने पाकिस्तान रेंजर्स को फ्लैग मीटिंग के लिए बुलाया और इस तरह की घटनाओं पर आपत्ति दर्ज करवाई। इसके बाद रात करीब सवा आठ बजे पाकिस्तानी नागरिक को रेंजर्स के सुपुर्द कर दिया गया।