तीन जिलों के लिए रेड अलर्ट घोषित
मौसम विभाग ने 14 अगस्त तक उत्तराखंड के तीन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार टिहरी, देहरादून और पौड़ी गढ़वाल में अत्यधिक भारी बारिश होने और बिजली गिरने की आशंका है। इसके अलावा चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अन्य जिलों में येलो अलर्ट रहेगा।
स्कूलों में छुट्टी घोषित
पहाड़ी के निचले क्षेत्र में रह रहे लोगों को बेहद सतर्कता बरतने की अपील की गई है। राज्य सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर लोगों को सावधानी बरतनेकी सलाह दी गई है। उधर भारी बरसात को देखते हुए राज्य सरकार ने नैनीताल, चंपावत, पौडी और उधम सिंह नगर के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दी है। शनिवार को अवकाश तथा रविवार को छुट्टी होने के बाद स्कूलों को 14 अगस्त को खोले जाने की संभावना है।