scriptRameshwaram Cafe Blast: NIA ने जारी की आरोपी की तस्वीर, 10 लाख का इनाम घोषित | Rameshwaram Cafe Blast nia declares 10 lakh reward on main accused Released the picture | Patrika News
राष्ट्रीय

Rameshwaram Cafe Blast: NIA ने जारी की आरोपी की तस्वीर, 10 लाख का इनाम घोषित

Rameshwaram Cafe Blast: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को रामेश्वरम कैफे में आईईडी बम रखने वाले आरोपी पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है।

Mar 06, 2024 / 05:43 pm

Paritosh Shahi

nia_rameshwaram_blast.jpg

Rameshwaram Cafe Blast: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में आईईडी बम रखने वाले शख्स पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। एक मार्च को व्हाइटफील्ड क्षेत्र में इंटरनेशनल टेक्नोलॉजी पार्क लिमिटेड (आईटीपीएल) रोड पर स्थित कैफे में तीव्रता वाला ब्लास्ट हुआ था जिसमें दस लोग घायल हो गए थे। अब इस मामले में एनआईए ने आरोपी का एक स्केच तैयार किया है और उसके नाम के पोस्टर जारी किए हैं। एनआईए ने वॉन्टेड के पोस्ट के साथ घोषित किया है कि उसकी जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा और सूचना देने वाले की पहचान को भी सार्वजानिक नहीं की जाएगी।

https://twitter.com/ANI/status/1765316638822298065?ref_src=twsrc%5Etfw
nia_blast_pic_1.jpg

 

 


आईईडी बम ब्लास्ट मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मामले की तह तक जाने में सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CBI) और एनआईए (NIA) दोनों ही जांच में जुटे हैं। मंगलवार, 5 मार्च को गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के बाद एनआईए ने इस केस की जिम्मेदारी संभाली है। इससे पहले कांग्रेस शासित कर्नाटक सरकार ने केंद्रीय एजेंसी को जांच नहीं सौंपी थी। अब मामले की जांच में तेजी आई है। 1 मार्च को हुए धमाके के बाद से ही रामेश्वरम कैफे को बंद कर दिया गया है और अब यह 8 मार्च को ही खुलेगा।

 

 


मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया और उसी के आधार पर ही एजेंसी ने आरोपी का एक स्केच तैयार किया है और उसकी तस्वीर जारी की है। आरोपी की उम्र 35 से 40 साल के बीच बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी लंबा और पतला सा दिखाई दे रहा है। फुटेज में शख्स मास्क लगाए हुए दिखता है। लेकिन राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जो स्केच जारी किया है, उसमें उसका पूरा चेहरा है।

Hindi News / National News / Rameshwaram Cafe Blast: NIA ने जारी की आरोपी की तस्वीर, 10 लाख का इनाम घोषित

ट्रेंडिंग वीडियो