कांग्रेस नेता राम मंदिर पर उठाए सवाल
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक बार फिर राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह पर सवाल उठाए है। पवन खेड़ा ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठापन जब किया जाता है तब उसका एक विधि विधान होता है, क्या ये कार्यक्रम धार्मिक है। अगर ये कार्यक्रम धार्मिक है तो क्या विधा विधान से कार्यक्रम किया जा रहा है।
अधूरे मंदिर की प्राण प्रतिष्ठापन कैसे हो सकती है
कांग्रेस नेता कहा कि अगर यह कार्यक्रम धार्मिक है तो क्या चारों पीठों के हमारे शंकराचार्य की सलाह और देख-रेख से इस कार्यक्रम का स्वरूप तय किया जा रहा? चारों शंकराचार्य कह चुके हैं कि एक अधूरे मंदिर की प्राण प्रतिष्ठापन नहीं की जा सकती है। उन्होंने आगे कहा कि यह कार्यक्रम धार्मिक नहीं बल्कि कार्यक्रम राजनीतिक है।
मालदीव छोड़िए बनाइए लक्षद्वीप जाने का प्लान, ट्रेन और विमान के किराए की पूरी लिस्ट यहां देखिए
पीएम मोदी ने शुरू किया 11 दिन का विशेष अनुष्ठान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में यजमान की भूमिका निभाएंगे। पीएम मोदी आज यानी शुक्रवार से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान शुरू करने जा रहे है। एक्स पर पोस्ट किए गए 10 मिनट के ऑडियो संदेश में उन्होंने कहा, मैं भावुक हूं। अपने जीवन में पहली बार मैं ऐसी भावनाओं का अनुभव कर रहा हूं। प्रधानमंत्री ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट लिखाकर देश की जनता को खास संदेश दिया है।