scriptकिसान नेता राकेश टिकैट का दावा, पीएम मोदी का मैसेज लेकर आए थे एक बीजेपी नेता | Rakesh Tikait said a BJP leader came to him with PM Modi message | Patrika News
राष्ट्रीय

किसान नेता राकेश टिकैट का दावा, पीएम मोदी का मैसेज लेकर आए थे एक बीजेपी नेता

किसान नेता राकेश टिकैट ने बयान देते हुए दावा किया है कि बीजेपी के एक नेता उनके पास पीएम नरेंद्र मोदी का मैसेज लेकर आए थे।

Oct 21, 2021 / 02:45 pm

Tanay Mishra

tikait.jpg

Rakesh Tikait

नई दिल्ली। भारतीय किसान मोर्चा के नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विषय में एक बयान दिया है। राकेश टिकैत ने दावा करते हुए कहा है कि बीजेपी के एक नेता उनके पास पीएम मोदी का मैसेज लेकर आए थे। राकेश टिकैत ने यह बात हाल ही में एक इंटरव्यू में उजागर की है। राकेश टिकैत ने बताया है कि बीजेपी के नेता द्वारा पीएम मोदी की तरफ से लाए गए मैसेज में लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों के प्रति दुख जताया गया था।
rakeshtikait.jpg
यह भी पढ़े – सिंघु बॉर्डर पर शख्स की हत्या के बाद बोले राकेश टिकैत, पुलिस करे कार्रवाई, आंदोलन पर नहीं होगा असर

इंटरव्यू के दौरान राकेश टिकैत से सवाल किया गया कि क्या पिछले दिनों किसी नेता ने उनसे सम्पर्क करने की कोशिश की? इस पर राकेश टिकैत ने जवाब दिया कि पिछले दिनों कई नेता उनके पास बातचीत करने आए। टिकैत के अनुसार उन्होंने उनकी बात सुनी और कहा कि अगर आपके सरकार से लिंक है तो पीएम नरेंद्र मोदी से लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों के प्रति दुख व्यक्त करने वाला मैसेज ले आइए तो हम आपकी बात मान लेंगे। टिकैत का कहना है कि ऐसे में बीजेपी के एक नेता पीएम मोदी से ऐसा मैसेज लेकर आए थे। हालांकि टिकैत ने उस बीजेपी नेता का नाम उजागर नहीं किया।

Hindi News / National News / किसान नेता राकेश टिकैट का दावा, पीएम मोदी का मैसेज लेकर आए थे एक बीजेपी नेता

ट्रेंडिंग वीडियो