क्या बोली स्वाति मालीवाल
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि आजकल दिल्ली में एक वॉशिंग मशीन (Washing Machine) फुल स्पीड चल रही है। अपने पुराने साथियों से संन्यास पत्र लिखवाकर दूसरी पार्टी के “कट्टर बेईमानों” को चुन चुनकर Washing machine में साफ़ कर रहे हैं। जिन लोगों के ख़िलाफ़ सारी ज़िंदगी लड़े, उन्हें चोर-बेईमान बोलते रहे, आज उन्हें गले लगा रहे हैं।अपने वाले या तो मार खाएँगे या दरी बिछाएँगे।
लगातार लगा रही AAP पर आरोप
बता दें कि राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल अपने ही पार्टी और सरकार आप को लगातार घेरती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल, दिल्ली में कई जगहों का दौरा कर स्वाति मालीवाल वहां पर गंदगी और टूटी-फूटी सड़कों को लेकर अपनी ही सरकार पर हमला बोल रही है। पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले पर भी स्वाति मालीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी और केजरीवाल पर निशाना साधा था। स्वाति मालीवाल ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल दो राज्यों की Z प्लस सुरक्षा लेके घूमते हो, किसी ने पानी फेंका तो जानलेवा हमला बताया, ख़ौफ से रात की नींद उड़ गई। ख़ैर मैं इस घटना की निंदा करती हूं। लेकिन जब आपके घर में आपकी मौजूदगी में आपके पालतू गुंडे ने मुझे बुरी तरह से मारा पीटा, गालियां दी,अभद्रता की, तब शर्म नहीं आई थी? मुझे मारने वाले को Illegally सांसद की कोठी, पंजाब सरकार में सबसे ऊँचा पद दे दिया। बेशर्मों की तरह मेरे ख़िलाफ़ षड्यंत्र करे, प्रेस कॉन्फ़्रेंस पर प्रेस कॉन्फ़्रेंस करवाई। मुझपे चुप बैठने का दबाव बनवाया, करियर ख़त्म करने की धमकियां दिलवाई। मुझे ख़त्म करोगे? जितना ज़ोर, गुंडागर्दी, पैसा है लगा लो। सारी ज़िंदगी शराब माफिया, मानव तस्कर, गुंडों से लड़ी हूँ। अन्याय के ख़िलाफ़ हमेशा लड़ती रहूंगी।