bell-icon-header
राष्ट्रीय

नए साल पर पूर्वी राजस्थान को मिलेगी ईआरसीपी की सौगात,13 जिलों की बुझेगी प्यास

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को ई- आरसीपी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के लिए पेयजल और औद्योगिक इलाकों के लिए जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उम्मीद है कि जनवरी में राजस्थान और मध्यप्रदेश समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेंगे।

Dec 28, 2023 / 09:28 am

anurag mishra

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देश पर बुधवार को दिल्ली में राजस्थान और मध्य प्रदेश के अधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी।

अनुराग मिश्रा। नई दिल्ली: पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के सूखे कंठों की प्यास बुझाने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो चुका है। बुधवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देश पर सचिव देबाश्री मुखर्जी ने राजस्थान और मध्य प्रदेश के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई, जिसमें ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी)-पार्वती-कालीसिंध-चंबल (पीकेसी) लिंक परियोजना के समझौता ज्ञापन को अंतिम रूप देने पर अहम चर्चा हुई।
ईआरसीपी-पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के संशोधित प्लान पर आधारित समझौता ज्ञापन को अंतिम रूप देने के लिए बैठक आयोजित थी। इसमें 27 सितंबर को हुई बैठक में तैयार समझौता ज्ञापन के ड्राफ्ट पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में समझौता ज्ञापन के ड्राफ्ट को अंतिम दे दिया गया।
जनवरी में दोनों राज्य समझौता ज्ञापन पर करेंगे हस्ताक्षर
उम्मीद है कि आगामी जनवरी में दोनों राज्य और केंद्र सरकार समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेंगे। बैठक में सेंट्रल वाटर कमीशन और नेशनल वाटर डेवलपमेंट एजेंसी के अधिकारी भी मौजूद थे। इस लिंक परियोजना से ना केवल पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के निवासियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था होगी, बल्कि औद्योगिक इलाकों के लिए भी पानी आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। मध्य प्रदेश के मालबा और चंबल रीजन के 2.8 लाख हेक्टेयर क्षेत्र की सिंचाई भी होगी। यही नहीं, संशोधित प्लान का डीपीआर भी अगले साल मार्च महीने तक तैयार कर लिए जाने की संभावना है।
बीजेपी सरकार बनते ही शुरू हो चुका है काम
ईआरसीपी को राजस्थान में लागू कराने के लिए पिछले लंबे समय से कई लोग कोशिश करते रहे हैं। इसमें केंद्रीय श्रम शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की अहम भूमिका रही है। राजेंद्र सिंह ने बताया कि राजस्थान में भाजपा सरकार बनते ही इस प्रोजेक्ट को प्राथमिकता के आधार पर लागू का काम शुरू हुआ है।
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने चुनाव से पहले राजस्थान के संकल्प पत्र में ईआरसीपी- पीकेसी लिंक प्रोजेक्ट को पांच प्राथमिकता वाले कार्यों में भी शामिल कराया था। शेखावत का पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार पर पर इस परियोजना को लटकाने का भी आरोप था। शेखावत के मुताबिक अशोक गहलोत सरकार के हठ के चलते इसे मूर्त रूप नहीं दिया जा सका। अब राजस्थान और मध्यप्रदेश के लाखों निवासियों को डबल इंजन सरकार का फायदा मिलेगा।
यह भी पढ़ें

मायावती के करीबी पुलिस अफ़सर दिलाएँगे भाजपा को यूपी में जीत, रणनीति बनाने में जुटी बीजेपी

Hindi News / National News / नए साल पर पूर्वी राजस्थान को मिलेगी ईआरसीपी की सौगात,13 जिलों की बुझेगी प्यास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.