scriptNHAI Toll Plaza: किस राज्य के नेशनल हाईवे पर हैं सबसे ज्यादा टोल नाके, देखें सर्वाधिक Tax चुकाने वाले टॉप 10 राज्यों की लिस्ट  | Rajasthan have Maximum toll points 142 mp up delhi NHAI toll plaza number on National highway top 10 states toll tax collections utility news gk | Patrika News
राष्ट्रीय

NHAI Toll Plaza: किस राज्य के नेशनल हाईवे पर हैं सबसे ज्यादा टोल नाके, देखें सर्वाधिक Tax चुकाने वाले टॉप 10 राज्यों की लिस्ट 

Toll Plaza in India: भारत में 983 टोल नाके है। पिछलें पांच साल में बने 457 नए टोल प्लाजा। टोल वसूली में राजस्थान पहले नंबर (Rajasthan) पर आता हैं देखें टॉप 10 राज्यों की लिस्ट-

नई दिल्लीAug 05, 2024 / 08:07 am

Akash Sharma

Toll Plaza in India

National Highway Toll Plaza in India

NHAI Toll Plaza Tax in India: देश में एक्सप्रेस वे, आठ लेन, सिक्स लेन, फोरलेन हाइवे के निर्माण से आवागमन सहज और सुविधाजनक हुआ है, लेकिन जगह-जगह टोल वसूली लोगाें को उतना ही दर्द भी दे रही है। हाइवे पर वाहनों की रफ्तार के साथ नए टोल नाके भी खुलते जा रहे हैं। देश के सभी नेशनल हाइवे की बात करें तो इस वक्त 983 टोल वसूली नाके चल रहे हैं। इनमें सर्वाधिक 142 नाके राजस्थान में हैं और टोल टैक्स चुकाने के मामले में भी राजस्थान टॉप पर है। सबसे कम केरल में मात्र 9 टोल नाके हैं। 983 टोल नाकों में से 457 नाके पिछले पांच साल में चालू हुए हैं। नए टोल नाके खुलने के मामले में भी राजस्थान आगे है।
Toll Plaza list in India
NHAI Toll Plaza

पांच साल में राजस्थान से 22000 करोड़ रुपए वसूले

राजस्थान में टोल वसूली (Toll collection in Rajasthan) की राशि साल-दर साल बढ़ रही है। जहां 2019 में यह राशि 3619 करोड़ रुपए थी, वहीं 2023-24 में बढक़र 5954 करोड़ पर पहुंच गई। पांच साल में राजस्थान के टोल नाकों पर वाहनों से करीब 22097 करोड़ रुपए वसूले गए हैं। मध्यप्रदेश में टोल वसूली 2019 के 1809 करोड़ से बढक़र 2023-24 में 3766 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। यहां पांच साल में 13236 करोड़ रुपए की वसूली हुई है।

अजमेर-दिल्ली हाइवे कर रहा मालामाल

अजमेर-दिल्ली हाइवे पर भले ही वाहन चालक लंबे-लंबे जाम से परेशान होते हो, लेकिन कमाई के मामले में इसके दो टोल नाकों (शाहजहांपुर एवं ठीकरिया) ने रिकॉर्ड तोड़ रखा है। पिछले पांच साल में इन दोनों नाकों से करीब 3000 रुपए टोल टैक्स वसूला गया। इससे आगे गुजरात का भरथाना टोल नाका है, जहां 2043.80 करोड़ रुपए वसूले हैं।

बिना रुके टोल वसूली अभी दूर की कौड़ी

केंद्र सरकार ने टोल नाकों पर बिना रुके ऑटोमैटिक टोल वसूली की योजना बनाई है लेकिन इसे सब जगह लागू करना अभी दूर की कौड़ी है। नेशनल हाईवे के कुछ हिस्सों पर ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) आधारित इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (ETC) सिस्टम को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में फिलहाल कर्नाटक के बेंगलुरु-मैसूर हाइवे और हरियाणा के पानीपत-हिसार रूट पर परीक्षण किया गया है।

Top 10 राज्य

राजस्थान 142

उत्तर प्रदेश 102

मध्यप्रदेश 86

महाराष्ट्र 81

आंध्र प्रदेश 68

तमिलनाडु 67

कर्नाटक 61

दिल्ली 51

Hindi News/ National News / NHAI Toll Plaza: किस राज्य के नेशनल हाईवे पर हैं सबसे ज्यादा टोल नाके, देखें सर्वाधिक Tax चुकाने वाले टॉप 10 राज्यों की लिस्ट 

ट्रेंडिंग वीडियो