राहुल गांधी गाजा की चिंता करते हैं लेकिन, बांग्लादेशी हिंदुओं की नहीं, लोकसभा में अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर निशाना
Lok Sabha: लोकसभा में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वे गाजा की चिंता करते हैं। लेकिन, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर चुप्पी साध लेते हैं।
लोकसभा में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वे गाजा की चिंता करते हैं। लेकिन, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर चुप्पी साध लेते हैं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री को पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी और कहा कि हमारे जो हिंदू और अलल्पसंख्यक वहां पर हैं, उनकी सुरक्षा और विकास सुनिश्चित की जाए। लेकिन, कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया।
कांग्रेस ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को बधाई तो दी लेकिन… उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री को बधाई देते समय हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का उल्लेख नहीं किया। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष ने जब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री को बधाई दी, तब उन्होंने वहां के हिंदुओं की सुरक्षा की कोई बात नहीं की, ना ही उसका उल्लेख किया।
ऐसी कौन सी मजबूरी थी कि हिंदुओं की सुरक्षा की बात नहीं कर सके भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने सवाल करते हुए कहा कि ऐसी कौन सी मजबूरी थी कि हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की बात नहीं कर सके। गाजा को लेकर आप लोगों (कांग्रेस) ने बड़ी-बड़ी बातें की, लेकिन यहां आपने नहीं की। बता दें कि शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मद यूनुस ने गुरुवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में शपथ ली। मोहम्मद यूनुस के शपथ लेने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमले के विरोध में आवाज उठाई और मोहम्मद यूनुस से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो अत्याचार पर चुप है कांग्रेस दूसरी तरफ, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी मोहम्मद यूनुस को बधाई दी। लेकिन, उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार पर कुछ भी नहीं कहा। सिर्फ राहुल गांधी ही नहीं, बल्कि कांग्रेस के तमाम नेताओं ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में एक शब्द भी नहीं बोला। जिसके बाद से भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है।