15 जनवरी से रिजर्वेशन फुल
रेलवे के आंकड़ों पर गौर करे तो पंजाब, हरिद्वार, वाराणसी की ओर जाने वाली सभी रेलगाड़ियों में 25 दिसंवर से लेकर 15 जनवरी तक रिजर्वेशन फुल है। लम्बी वेटिंग है। इसके अलावा राजस्थान और हरिद्वार को जाने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की आरक्षित बसों में भी बसों की सभी सीट फुल है। शाहजहांपुर रोडवेज प्रशासन ने तो नए साल पर हरिद्वार को जाने वाली दो अलग से स्पेशल बसें बढ़ाने के साथ ही पहले से हरिद्वार को चलने वाली सभी बसों के चक्कर बढ़ा दिए हैं। वहीं नए साल के मौके पर ट्रेवलिंग एजेंसीज की गाड़िया भी एक हफ्ते के लिए बुकिंग पर है।
धार्मिक स्थल पर रवाना
शनिवार देर रात बालाजी धाम को निकले कपिल गुप्ता, सौरभ गुप्ता, प्रदीप कुमार ,गौरव और शुभंम ने बताया कि वे हमेशा ही किसी न किसी हिल स्टेशन पर पहुंचकर नया साल मनाने जाते है, लेकिन इस बार तय किया है कि इस नए साल की शुरुआत बालाजी धाम राजस्थान से नए साल की शुरुआत करेंगे। मांस-मदिरा को खाने-पीने की जो भी बुरी आदतें आ चुकी है। उन्हें छोड़कर एक नई जिंदगी के साथ शाहजहांपुर वापस आऊंगा। इन युवाओं का कहना है कि अगर जब हम लोग हिल स्टेशन पर नए साल की शुरुआत को जाते हैं तो नॉनवेज के साथ ही शराब आदि का सेवन कम होने जगह और बढ़ जाता है।
दुर्गा जागरण से नववर्ष का स्वागत
वहीं कुछ लोग अपने अपने घरो में रहकर नए साल के स्वागत की तैयारी में जुटे हैं। शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक मालगोदाम पर युवा संजय अरोड़ा ने बताया कि वो हमेशा ही साथियों के साथ या परिवारों को लेकर किसी हिल स्टेशन पर जाते थे। लेकिन इस बार सभी युवाओं ने तय किया है कि विशाल दुर्गा जागरण के माध्यम से भजन कीर्तन से नए साल का स्वागत करेंगे।