scriptराहुल गांधी ने केरल में सबसे लंबी जिपलाइन पर किया एडवेंचर, प्रियंका गांधी ने दिया ये रिएक्शन | Rahul Gandhi took an adventure on the longest zipline in Kerala, priyanka react | Patrika News
राष्ट्रीय

राहुल गांधी ने केरल में सबसे लंबी जिपलाइन पर किया एडवेंचर, प्रियंका गांधी ने दिया ये रिएक्शन

Rahul Gandhi Zipline Adventure: राहुल गांधी ने वायनाड जिले में केरल की सबसे लंबी ‘जिपलाइन’ के अनुभव का एक वीडियो भी पोस्ट किया

नई दिल्लीNov 13, 2024 / 08:19 am

Anish Shekhar

Rahul Gandhi Zipline Adventure: राहुल गांधी ने मंगलवार को बताया कि उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और उन्होंने वायनाड को केरल का एक शीर्ष गंतव्य बनाने के लिए इसे एक मिशन के रूप में लिया है। राहुल गांधी ने वायनाड जिले में केरल की सबसे लंबी ‘जिपलाइन’ के अनुभव का एक वीडियो भी पोस्ट किया है। राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने यूट्यूब अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें वह प्रियंका गांधी के साथ वायनाड में एक ‘एडवेंचर पार्क’ के कर्मचारियों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

राहुल को पसंद आया जिपलाइन

इस बीच राहुल गांधी ने कहा कि वायनाड में प्रियंका गांधी के प्रचार अभियान के दौरान मुझे स्थानीय लोगों से जुड़ने का मौका मिला। हाल की चुनौतियों के बावजूद, वे हार नहीं माने हैं। उन्होंने आगे कहा कि यहां शानदार आकर्षण स्थल बनाए हैं। दक्षिण भारत का सबसे बड़ा विशाल झूला, एक ड्रॉप टॉवर और एक रोमांचक जिपलाइन। ये सब आगंतुकों को यह दिखाने के लिए हैं कि वायनाड पहले की तरह ही शानदार और सुरक्षित स्थल है। मैंने खुद भी जिपलाइन का अनुभव लिया और मुझे यह बहुत पसंद आया।

प्रियंका गांधी ने भी दिया साथ

वहीं कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल और प्रियंका गांधी की झूले से लेकर रोमांचकारी जिपलाइन तक की तस्वीरें शेयर की। कांग्रेस ने कहा, “लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वायनाड में कुछ स्थानीय लोगों के साथ खुलकर बातचीत की, जिनकी दृढ़ता की कहानियों ने उन्हें बहुत प्रेरित किया।”
आगे कहा, “दक्षिण भारत के सबसे बड़े झूले से लेकर रोमांचकारी जिपलाइन तक, वायनाड के लोगों ने अविश्वसनीय पर्यटन और साहसिक स्थलों का निर्माण किया है। अपनी कठिनाइयों के बावजूद, वे स्थानीय अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखते हैं। वायनाड भारत की सर्वश्रेष्ठता का प्रतीक है। राहुल और प्रियंका गांधी ने इसे केरल में एक शीर्ष गंतव्य बनाने का मिशन अपने हाथ में लिया है।” बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड लोकसभा सीट से उपचुनाव लड़ रही हैं।

Hindi News / National News / राहुल गांधी ने केरल में सबसे लंबी जिपलाइन पर किया एडवेंचर, प्रियंका गांधी ने दिया ये रिएक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो